इसके अलावा बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें अब पांच की जगह 10 मिनट रूकेंगी। नई व्यवस्था एक जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। उधना-प्रयागराज कुंभ मेलाट्रेन को भोपाल से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी। उधना-प्रयागराज ट्रेन 31 दिसंबर को संत हिरदाराम नगर में शाम 7.10 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का बढ़ाया टाइम
गाड़ी संख्या-14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव बढ़ा है। गाड़ी संख्या-14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। गाड़ी संख्या- 22468 गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट होगा। गाड़ी संख्या- 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट हो जाएगा।
गाड़ी संख्या- 19306 कामाया-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया है। गाड़ी संख्या- 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया है।
गाड़ी संख्या- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। गाड़ी संख्या- 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 10 मिनट रहेगा।