बता दे कि वेटिंग टिकट विंडो से लेकर रिजर्व कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के चलते पहले से आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते मंडल में आए दिन विवाद भी हो रहे हैं।
Indian Railway: वेटिंग टिकट पर यात्रा बंद, पकड़े गए तो… ट्रेन से उतार देगा टीटीई
शेड्यूल किया जारी
गाड़ी 22632 बीकानेरमदुरै एक्सप्रेस 21 व 28, जुलाई 4 व 11 अगस्त को पेर्बूर- अरक्कोनम- चेंगलपट्टू मार्ग से चलेगी। यह गाड़ी चेन्नई एगमोर और ता्बरम स्टेशनों पर नहीं रुकेगी गाड़ी 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 15 अगस्त को विल्लुपुरमवेल्लोर कैंट-कोंडापुरमपेर्बूर मार्ग से चलेगी।चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सायं 18:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार शाम 17:55 बजे सागर, 19:00 बजे दमोह, 21:10 बजे कटनी मुड़वारा और रात्रि में 23:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी।