इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेलवे की ओर से करीब 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए लिस्ट के अनुसार गाड़ी संख्या देखकर ही यात्रा के लिए निकलें।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : दिग्गजों के चुनाव में अलग-अलग रंग, आप भी देखें ये मजेदार वीडियो
ये ट्रेनें की गईं कैंसिल
- रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विंध्याचल एक्सप्रेस बीती 20 अप्रैल 2024 से 28 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
- इसके अलावा गाड़ी नंबर 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21, 23 और 25 अप्रैल 2024 को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
- गाड़ी नंबर 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 22, 24 और 26 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
- गाड़ी नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 और 27 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 और 30 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 अप्रैल तक अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेगी।