इससे पहले गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को 5 से 17 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया था अब यह गाड़ी अब अपने निर्धारित समय और मार्ग पर नियमित चलती रहेगी। बता दें कि इस ट्रेन से भोपाल रेल मंडल के चार हजार से अधिक यात्री रोजाना यात्रा करते हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
-20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। -20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। -12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी। -12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
-12191 निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।