scriptएयर शो के कारण कल बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले ही कर लें रूट प्लानिंग | Indian Army Air Show in Bhopal Madhya pradesh these route will be closed on 30 September 2023 | Patrika News
भोपाल

एयर शो के कारण कल बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले ही कर लें रूट प्लानिंग

Air Show in Bhopal: ऐसे में प्रशासन की ओर से सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन का काम किया गया है। पार्किंग व्यवस्था से लेकर कौन-कौन से रूट प्रभावित होंगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

भोपालSep 29, 2023 / 04:24 pm

Sanjana Kumar

indian_air_force_air_show_in_bhopal_madhya_pradesh.jpg

Air Show in Bhopal: मप्र की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के जांबाज एयर शो करने जा रहे हैं। इस एयर शो का आयोजन 30 सितम्बर को सुबह 8.00 बजे से किया जाएगा। इंडियन एयर फोर्स का यह फाइनल एयर शो होगा। आपको बता दें कि इससे पहले एयरफोर्स के जांबाज गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल कर चुके थे। भारतीय सेना के लड़ाकू विमान भोपाल के आसमान पर हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आएंगे। आपको बता दें कि यह एयर शो बोट क्लब पर होगा। वहीं जिनके पास एंट्री पास होंगे वही इस शो को देखने बोट क्लब पर एंटर हो सकेंगे। ऐसे में प्रशासन की ओर से सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन का काम किया गया है। पार्किंग व्यवस्था से लेकर कौन-कौन से रूट प्रभावित होंगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने एयर शो देखने आने वाले लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए पैदल ही यहां पहुंचे। वाहन लेकर न आएं। वहीं शो शुरू होने से ढाई घंटे पहले बोट क्लब पहुंच जाएं। वहीं शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे एयर शो के दौरान डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करें ताकि सुचारू व्यवस्था बनी रहे।

पासधारक ही कर सकेंगे Entry

नीले/हरे रंग के पासधारक जिसके पास वाहन चालक है वे विंड एण्ड वेव रेस्टोरेंट एम.पी.टी. के समाने उतर कर इन्दिरा गांधी मानव संग्राहलय में वाहन पाक करेंगे।

– पीले कलर के पास धारक मीडिया सदस्य अपने वाहन रणजीत लेक व्यू होटल के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे।

– कार्यक्रम आयोजक द्वारा आमंत्रित स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं की बसे सभी छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारकर इन्दिरा गांधी मानव संग्रहालय में पार्क कर सकेंगे

– वह दर्शक जो स्मार्ट सिटी रोड़, बाणगंगा, मछलीघर की ओर से पाॅलिटेक्निक की ओर आयेंगे, वह अपना वाहन रविन्द्र भवन स्थित पार्किंग में पार्क कर सकेंगें।

– VIP रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुरान आरटिओं आफिस, कोहेफिजा चैराहा के उपर काॅलोनी के रिक्त स्थान/सड़क पर आपना वाहन पार्क कर पैदल VIP रोड पर आ सकेंगें।

– बोट क्लब की ओर पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा एवं किलोल पार्क से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आमंत्रित पासधारी ही बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे।

– आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिये VIP रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

– कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हाॅस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे ।

– किलोल पार्क से कमला पार्क व रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नही की जा सकेंगी ।

– कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से VIP रोड की ओर, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चैराहा (थाना कोहेफिजा) से करबला की ओर, किलोल पार्क से VIP रोड की ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

– आम नागरिक जो नए भोपाल से VIP रोड होकर विमानतल जाने वाले वाहन लालघाटी की ओर जाना चाहते है, वह रोशनपुरा से लिली टाॅकीज चैराहा, तलैया तिराहा, भारत टाॅकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड, राॅयल मार्केट होकर लालघाटर की ओर आ जा सकेंगें या एमपी नगर गोविन्द पुरा टर्निंग, पिपलानी चैराहा, रत्नागिरी तिराहा, आयोध्या नगर चैराहा भानपुर चैराहा, करोंद चैराहा से आशाराम तिराहा होकर आ जा सकेंगे।

– नए शहर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन पाॅलिटेक्निक चैराहा से भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबड़ होकर इंदौर की ओर जा सकेंगे।

– कार्यक्रम के दौरान प्रातः 08ः00 बजे से 14ः00 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाॅकीज चैराहा, रोशनपुरा चैराहा, बाणगंगा चैराहा, मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान तिराहा, गांधीपार्क तिराहा, सातवी वाहिनी मुख्यालय के सामने से पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा होकर VIP रोड पर जाने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लोडिंग वाहन ट्रैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन रोशनपुरा चैराहा से पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए, काली मंदिर, तलैया, भारत टाॅकीज तिराहा, हमीदिया रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

– इसी प्रकार लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट, तरफ आने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लोडिंग वाहन ट्रैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

– अन्य वाहन लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, राॅयल मार्केट ताजमहल दरवाजा, आदर्श अस्पताल थाना शाहजानाबाद होते हुए हमीदिया रोड़ पर आवागमन कर सकेंगे।

– वहीं किसी भी तरह की असुविधा होने पर Traffic controll number 0755-2677340 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / एयर शो के कारण कल बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले ही कर लें रूट प्लानिंग

ट्रेंडिंग वीडियो