सबसे पहले सीएम हाउस में किया ध्वजा रोहण
बता दें की एमपी सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले मुख्यमंत्री निवास स्थल पर ध्वजा रोहण किया। यहां सीएम मोहन यादव ने ध्वजा रोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण कर माँ भारती को नमन् किया। इसके बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ‘प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’सीएम ने ओपन जीप से दी परेड को सलामी
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को भोपाल में सुबह करीब 9 बजे लाल परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली।सीएम के भाषण में किया बड़ा ऐलान
सीएम ने लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने अभिभाषण भी पढ़ा। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल
परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल हुई। इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाडली बहना और अश्वरोही दल भी शामिल हुए।सीएम ने ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत डिजिटल बस का शुभारंभ भी किया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत डिजिटल बस का शुभारंभ किया, दिखाई हरी झंडी।अन्य जिलों में मंत्रियों ने मनाया आजादी का जश्न
अशोक नगर के चंदेरी में बारिश के बीच ध्वजा रोहण
अशोक नगर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर यहां रिमझिम बारिश के बीच ध्वजा रोहण किया गया। यहां चंदेरी कार्यालय में हाथ करघा विभाग के ग्राम उद्योग विस्तार अधिकारी एस. के. तिवारी ने ध्वाजारोहण किया।यहां तिरंगे के रंग में रंगे भोलेनाथ
सिवनी. स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ के मौके पर शिव की नगरी सिवनी के सिद्ध पीठ मठ मंदिर में आदि शंकराचार्य द्वारा पूजित भोलेनाथ का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ अद्भुत श्रंगार किया गया है।आन बान शान से नील गगन में लहराया तिरंगा
कटनी। स्वतंत्रता दिवस का पावन समारोह पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिनके साथ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।ध्वजारोहण के बाद सुसज्जित जीप में सवार होकर मुख्यातिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे हैं। परेड में 12 प्लाटून शामिल हैं। सशत्र बल, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, होमगार्ड, वन विभाग, बैंडदल शामिल हैं।