जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बढ़ोत्तरी सम्मानजक होगी, लेकिन यह बढ़ोत्तरी मात्र 325 रुपए हुई है। ऐसे में इस मामूली बढ़ोत्तरी के चलते दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नाखुश हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि यह बढ़ोत्तरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान बताया।
ऐसे समझें पूराना और नया वेतन
– अभी तक जहां अकुशल दैनिक वेतन श्रमिक को 9325 रुपए का वेतन मिलता था वहीं अब वेतन वृद्धि के बाद इन्हें 9650 रुपए का वेतन प्राप्त होगा।
– जबकि अकुशल दैनिक वेतन श्रमिक को अब तक 10182 रुपए का वेतन मिलता था वहीं अब वेतन वृद्धि के बाद इन्हें 10507 रुपए का वेतन प्राप्त होगा।
– इसके अलावा अर्ध कुशल दैनिक वेतन श्रमिक को अब तक 11560 रुपए का वेतन मिलता था वहीं अब वेतन वृद्धि के बाद इन्हें 11885 रुपए का वेतन प्राप्त होगा।
– वहीं उच्च कुशल दैनिक वेतन श्रमिक को अब तक 12860 रुपए का वेतन मिलता था वहीं अब वेतन वृद्धि के बाद इन्हें 13185 रुपए का वेतन प्राप्त होगा।
किसे कितनी बढ़ोत्तरी –
श्रमिक दैनिक वेतन भोगी – वर्तमान में वेतन – नया वेतन
अकुशल – 9325 रुपए – 9650 रुपए
अर्ध कुशल – 10182 रुपए – 10507 रुपए
कुशल श्रमिक – 11560 रुपए – 11885 रुपए
उच्च कुशल – 12860 रुपए – 13185 रुपए
श्रमिकों के अन्य वर्ग को यह मिलेगा प्रतिमाह वेतन –
पेकर्स, पट्टी पेकर सीपर – 10155 रुपए
मुनीम, लेखाकार, क्लर्क इत्यादि – 11885
मिस्त्री, पाईन्टर्स – 12972 रुपए
उच्च कुशल – 13185 रुपए
कटर्स – 13605 रुपए
कृषि श्रमिक – 7654 रुपए