2 लाख से ऊपर का सोना खरीदने वालों को नोटिस, 100 करोड़ से अधिक आंकी गई कीमत, 15 सराफा प्रतिष्ठान आयकर के निशाने पर
भोपाल। आयकर विभाग ऐसे ग्राहकों की तलाश में है, जिन्होंने नोटबंदी वाली रात में 2 लाख से ऊपर का सोना खरीदा था। ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर तलब करने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को जबलपुर के करीब 20 ऐसे ग्राहकों को नोटिस भेजे गए हैं। अब भोपाल, इंदौर और रतलाम के ग्राहकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इन लोगों ने सराफा प्रतिष्ठानों से एक ही रात में 100 करोड़ रुपए से ऊपर का सोना खरीदा था।
सूत्रों के अनुसार नोटबंदी वाली रात 8 नवंबर को भोपाल, जबलपुर, रतलाम एवं इंदौर के करीब एक दर्जन सराफा कारोबारियों ने ग्राहकों को भारी मात्रा में सोने का विक्रय किया था। इसके बाद ये कारोबारी आयकर विभाग के राडार पर आ गए। विभाग की इनवेस्टीगेशन टीम ने सर्वे एवं सर्च की कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि ज्यादातर लोगों ने कच्ची पर्चियों पर सोना खरीद लिया। कई ं ने माल की डिलीवरी नहीं ली। दस्तावेजों के आधार पर विभाग सोना खरीदने वाले ग्राहकों को तलाश रहा है।
12 करोड़ रुपए किए है सरेंडर
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के इंदौर, जबलपुर और रतलाम में सराफा कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की सर्वे-सर्च की कार्रवाई के बाद व्यवसायियों ने अब तक 12 करोड़ रुपए सरेंडर किए है। इनमें भोपाल के व्यापारियों ने 6 करोड़, इंदौर के व्यापारियों ने 4 करोड़ एवं जबलपुर के व्यापारियों ने 2 करोड़ रुपए सरेंडर किए। विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई भोपाल में ही हुई थी। यहां 7 सराफा प्रतिष्ठानों को जांच में लिया था। इसके साथ जबलपुर के 3 इंदौर के 3 एवं रतलाम के 2 सराफा प्रतिष्ठान शामिल रहे।
Hindi News / Bhopal / 8 नवंबर को दो घंटे में बिक गया था 300 किलो सोना, अब इन्हें मिल रहे नोटिस