भोपाल

युवाओं को सौगातः कई राज्यों में होगी ट्रेनिंग, 35 हजार से ज्यादा नौकरी तैयार

मध्यप्रदेश में लॉंच हुई सीखो-कमाओ योजना, मुख्यमंत्री ने बताया यह दुनिया की अद्भुत और अनोखी योजना…।

भोपालJul 04, 2023 / 03:34 pm

Manish Gite

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लांच हो गई। इस योजना के लिए बने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने खुद एक युवा का पंजीयन किया और योजना का हिस्सा बनाया। मुख्ममंत्री ने इस योजना को दुनिया की अद्भुत और अनोखी योजना बताया।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना मंगलवार से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कॉलेज के स्टूडेंट्स से सीधा संवाद भी किया। सीएम रजिस्ट्रेशन का तरीका भी युवाओं को समझाया। चौहान ने बताया कि इस योजना से 23 राज्यों की कंपनियां जुड़ चुकी हैं। चौहान ने कहा कि यह दुनिया की अद्भुत और अनोखी योजना है। एक तरफ उद्योगों को स्किल्ड मैन पॉवर मिल जाएगा और युवाओं को रोजगार मिल जाएगा। उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस योजना से 23 राज्यों की कंपनियां सीधे जुड़ी हैं। इस योजना में विभिन्न कंपनियों में 34690 पद ट्रेनिंग के लिए रखे गए हैं। इतने युवाओं को जॉब-ट्रेनिंग का सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जॉब ट्रेनिंग की सुविधा की जानकारी दी। चौहान ने कहा कि जॉब-ट्रेनिंग से रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग के हितग्राही सहित 1600 युवा शामिल हुए।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m903g

इस फील्ड में मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 700 अलग-अलग कार्यों की लिस्ट तैयार की गई है। इनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, साफ्टवेयर, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अन्य वित्तीय सेवाओं सहित कई काम सिखाए जाएंगे।

 

ट्रेनिंग में स्टाइपेंड भी मिलेगा

इस ट्रेनिंग के दौरान स्टायपेंड भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में 12वीं पास युवाओं को 8 हजार रुपए प्रति माह, आईटीआई करने वालों को 8 हजार 500 रुपए, डिप्लोमा वाले स्टूडेंट् को 9000 रुपए और इससे अधिक एजुकेशन प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह राशि सीधे बैंक अकाउंट में डीपीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए भेजी जाएगी। जिन प्रतिष्ठानों या कंपनियों में युवा काम करेंगे उनके और राज्य सरकार के मध्य ऑनलाइन अनुबंध किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m90mh

युवाओं ने पूछे सीधे सवाल

 

कंपनी ने निकाल दिया तो?

दीपक राजपूत ने पूछा कि यदि किसी कंपनी ने मुझे निकाल दिया तो क्या होगा। उनके वैरिफिकेशन का क्या होगा। इस पर सीएम ने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों को वेरिफिकेशन के बाद ही जोड़ा जाएगा। हमारा रोजगार बोर्ड प्रापर तरीके से उनको सर्टिफिकेट देने का काम करेगा। स्क्रीनिंग करने के बाद ही कोई प्रतिष्ठान का पंजीयन हो पाएगा।

 

कोर्स की ड्यूरेशन क्या होगी?

हर्ष शर्मा ने पूछा कि ट्रेनिंग की डूरेशन क्या होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्यत एक साल होगा। कोई कोर्स ऐसे है जो 9 माह में भी हो सकते हैं, लेकिन कोर्स पर डिपेंड करेगा।

 

इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होगी?

अनिरुद्ध ने पूछा कि योजना का लाभ उठाने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए। सीएम ने बताया क 18 साल कम से कम और 29 साल तक के बच्चे पात्र होंगे। मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी होना चाहिए। समग्र में आधार और केवायसी होना चाहिए।

 

किस प्रकार की कंपनियों में मिलेगा प्रशिक्षण?

रचना मिश्रा ने पूछा कि सीखो कमाओ योजना में किस प्रकार की कंपनियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि 700 तरह के काम तय किए गए हैं। जितनी भी तरह की इंडस्ट्रीज है, उनमें अलग-अलग तरह से काम कर सकते हैं। इसकी लिस्ट पोर्टल पर जारी हो रही है।

क्या अन्य राज्यों में भी मिलेगा अवसर?

मेघा नाम की छात्रा ने पूछा कि इस योजना से मध्यप्रदेश के भीतर कंपनी या बाहरी कंपनियों में भी अवसर मिलेगा। इस पर सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के पंजीकृत कंपनियों में काम सीख पाएंगे, लेकिन मध्यप्रदेश के बाहर भी अलग-अलग राज्यों में काम सीख सकते हैं। अभी 20 से अधिक राज्यों में योजना में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में भी कई कंपनियां हैं। मैं फिक्की और सीआईआई के साथ मीटिंग करने वाला हूं। उनसे भी आग्रह कर रहे हैं जिससे कि वे और वैकेंसी क्रिएट करने में मदद करें।

 

स्टायपेंड कितना मिलेगा?

एक छात्रा मान्या ने पूछा कि इस योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को स्टायपेंड कितना मिलेगा। इस पर चौहान ने कहा कि जो बच्चे 12वीं पास हैं। उनको 8 हजार रुपए मिलेगा। जिन्होंने आईटीआई पास की है उन्हें 8 हजार 500 रुपए मिलेंगे। डिप्लोमा को 9 हजार प्रतिमाह मिलेगा। जिन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन किया है उन्हें 10 हजार रुपए मिलेगा। जिससे वे सीख भी सकेंगे और उनके जीवन की गाड़ी भी चल सके।

Hindi News / Bhopal / युवाओं को सौगातः कई राज्यों में होगी ट्रेनिंग, 35 हजार से ज्यादा नौकरी तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.