बच्ची की शिकायत के बाद उसकी मां उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसे पता चला की बच्ची के गुप्तांग में चोट के निशान है। अस्पताल के तुरंत बाद इस दरिंदिगी की शिकायत लेकर पीड़िता की मां स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति इस घटना की जानकारी देने पहुंची और उनसे आरोपी आईटी शिक्षक क़ासिम रहमान पर कार्रवाई करने की मांग की लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़े – Indore Beautiful Place: इंदौर की खूबसूरती में भूल जाएंगे कश्मीर की वादियां, जन्नत से कम नहीं ये जहां
पीड़िता की मां ने पुलिस में की शिकायत
अपनी शिकायत को अनसुना होते देख पीड़िता की माँ कमला नगर पुलिस थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और 2 उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) को स्कूल में भेजा। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की और और बयान लिए। इसके बाद पुलिस ने आईटी शिक्षक को गिरफ्तार कर उस पर कई बड़ी धाराओं के साथ केस दर्ज किया। बता दें कि, बच्ची को डॉक्टर को दिखाया जा रहा है। इस घटना के बाद पीड़िता का परिवार सदमे में है और वह पुलिस प्रशासन से पुलिस और स्च्होल पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह भी पढ़े – लाड़ली बहना के बाद इस योजना से महिलाओं को मिलेंगे 1500 रूपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स
घटना से प्रिंसिपल अनजान
एक तरफ पीड़िता की मां ने बयान दिया है की उसने स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी थी तो वही दूसरी तरफ स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति ने अलग और चौंकाने वाला बयान दिया है। प्रिंसिपल ने कहा कि ‘उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब शहर पुलिस के दो उप निरीक्षक जांच के सिलसिले में उनके पास आए। मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।’ स्वाति ने आगे कहा कि ‘आरोपी का नाम कासिम रेहान है, वह हमारे स्कूल में आईटी विभाग में काम करता था और कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे की देखभाल करता था।’ यह भी पढ़े – ‘नात्रा एवं झगड़ा’ रस्म पर दिग्विजय ने एसपी को घेरा, जानें क्या है यह प्रथा, जिसमें लड़कियों की होती है नीलामी
सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है। सीएम मोहन यादव ने वीडियो में इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है।जीतू पटवारी ने एमपी को देश का रेप कैपिटल बताया
कांग्रेस ने इस घटना पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने प्रदेश को देश का रेप कैपिटल कह डाला। उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश अब इस देश का ‘रेप कैपिटल’ बन गया है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी बलात्कार की शिकार हो गई। मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर की आरोपी मुन्नी का शिक्षक है।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं भी एक पिता हूँ, और इस घटना ने मेरे मन को घृणा और पीड़ा से भर दिया है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक सरकारी झूठ बनकर रह गया है, क्योंकि इस प्रदेश में मासूम बेटियों को सुरक्षित रखने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। बेटी मुन्नी, तुम्हें न्याय दिलाने के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊँगा।आज मुन्नी को हमारी ज़रूरत है, इसलिए मेरा पूरा प्रदेश हमारी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एकजुट खड़ा है।’