ये ट्रेन रहेगी निरस्त
– 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 28 अगस्त, 1 एवं 4 सितंबर को निरस्त रहेगी। – 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त, 2 एवं 7 सितंबरको निरस्त रहेगी। – 0302 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को निरस्त रहेगी।जंक्शन-धनबाद होकर गन्तव्य को जाएंगी।
Must See: अब इंदौर-ग्वालियर के बीच हर दिन सीधी फ्लाइट
वही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से प्रारंभ होने/ गुजरने वाली कुछ गाड़ियों में स्थायी रूप से कुछ कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में 02185 हबीबगंज- रीवा एक्सप्रेस में 29 अगस्त से और 02186 रीवा-हबीबगंज एक्सप्रेस में 30 अगस्त से एक एसी-3 श्रेणी का कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेगा।
Must See: टीकाकरण महाअभियान 2.0 : 2 दिन में 24 लाख को सुरक्षा चक्र
इसके बाद ट्रेन में एक एसी-3 श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ जाने से यह गाड़ी 24 डिब्बों के साथ चलेगी। इसी प्रकार 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 27 अगस्त से तथा 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस में 28 अगस्त से 1 शयनयान श्रेणी एवं 2 सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेंगे। इस प्रकार यह गाड़ी 20 डिब्बे के साथ चलने लगेगी।
Must See: स्कूल खुले अब छठवीं से 12वीं तक की लगेंगी कक्षाएं
साथ ही साथ 02198 जबलपुर कोयम्बटूर एक्सप्रेस में 27 अगस्त से तथा 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त से 1 एसी-2, 1 स्लीपर एवं 2 सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से जुड़ने लगेंगे। इस प्रकार यह गाड़ी 21 डिब्बे के साथ चलने लगेगी। रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें।