भोपाल

SBI ग्राहकों के लिए खास खबर! 10 दिन बाद बदल जाएगा बैंक खाते से पैसे लेन-देन का ये नियम

ट्रांजेक्शन के नियमों में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव!…

भोपालOct 20, 2018 / 06:09 pm

दीपेश तिवारी

SBI News

भोपाल। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल में लेन-देन (ट्रांजेक्शन) के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब आप एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे।

अभी की स्थिति में आप एसबीआई के एटीएम से एक दिन में 40 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। जो चंद दिनों बाद से यानि 30 अक्टूबर से बंद हो जाएगा।

भले ही अधिक निकासी करने वालों के लिए भी एसबीआई द्वारा व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बावजूद सूचना के सामने आते ही मध्यप्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग टेंशन में आ गए हैं।

कई बार हमें अधिक पैसे की आवश्यकता हो सकती है। जैसे हॉस्पिटल में या कहीं किन्हीं कारणोंवश ऐसे में यदि हम अपना ही पैसा नहीं निकाल पाएंगे। तो एटीएम का फायदा क्या है।
– राजेंद्र शर्मा, व्यवसायी

एक दिन में 20 हजार ये तो गलत बात है, हमें कई बार ज्यादा कैश की भी जरूरत होती है, व्यवसाय के लिए। ऐसे में ये लिमिट तो हमें परेशान करके रख देगी। वहीं जहां तक नए कार्ड की बात है तो उसमें मिनिमम बैलेंस की बाध्यता है, जो हमारे लिए परेशानी का विषय है।
– अजय शुक्ला, दुकानदार

 

MUST READ : Atal on memories: अटल के नाम की इस स्कीम से आजीवन मिलेगी 60 हजार रु.सालाना पेंशन!

ये लिमिट किस लिए पैसा हमारा है। हमने कमाया है खर्चा भी हम ही करेंगे। उसमें ऐसे रोक का अर्थ संदेह ही पैदा करता है। ये बाध्याता गलत है, हमारी जरूरतें हम ही डील करते हैं, कोई बैंक नहीं। ये अनुचित है। जरूरत पड़ी तो हम दूसरे बैंक में एकाउंट खोलेंगे।
– प्रवीण यादव, निजी कंपनी में कार्यरत

दरअसल नियमों में आए परिवर्तन के चलते आप 30 अक्‍टूबर तक ही 40 हजार रुपए निकाल पाएंगे, इसके बाद नियमों में परिवर्तन के चलते आप ऐसा करने में सक्षम नहीं रहेंगे। जानकारी के अनुसार एसबीआई की तरफ से इस बारे में अपनी सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

SBI ग्राहकों को लेना होगा खास कार्ड-
एसबीआई ने कहा है कि जिन ग्राहकों को एक दिन में 20 हजार से अधिक की निकासी एटीएम से करनी हो वे ऊंचे वेरिएंट वाला डेबिट कार्ड ले सकते हैं।
बताया जाता है कि ऐसे कार्ड्स उन खाताधारकों को जारी किए जाते हैं जिनके खाते में मिनिमम बैलेंस ज्‍यादा होता है।

इसलिए लिया ये फैसला-
देशभर की ब्रांच में एसबीआई की तरफ से भेजे गए निर्देश में कहा गया है, ‘बैंकों को एटीएम ट्रांजेक्शन में होने वाली धोखाधड़ी की मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए डिजिटल-कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से नगदी निकासी की सीमा को घटाने का निर्णय लिया गया है। क्लासिक और मेस्ट्रो प्लेटफॉर्म पर जारी किए डेबिट कार्ड से भी निकासी सीमा को घटाया गया है।
ऐसे होती है डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी-
देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में एटीएम मशीन के आसपास कैमरे लगाकर ग्राहकों का पिन चुराकर फ्रॉड करने वाले कार्ड का क्‍लोन तैयार कर लेते हैं।
दुकानों पर लगे स्‍वाइप मशीन के जरिये भी कुछ लोग कार्ड का क्‍लोन तैयार कर डेबिट-क्रेडिट कार्डधारकों को चूना लगाया करते हैं।

Hindi News / Bhopal / SBI ग्राहकों के लिए खास खबर! 10 दिन बाद बदल जाएगा बैंक खाते से पैसे लेन-देन का ये नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.