भोपाल

अभिभावकों के लिए जरूरी खबर: अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी और मिडिल स्कूल

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।
राज्य में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।

भोपालFeb 09, 2021 / 11:13 am

Pawan Tiwari

अभिभावकों के लिए जरूरी खबर: अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी और मिडिल स्कूल

भोपाल. कोरोना संक्रमण के मामले मध्यप्रदेश में लगातार कम हो रहे हैं। दूसरी तरफ फ्रंट लाइन वर्करों को वैकसीन लगाई जा रही है। लेकिन इन सबके बीच मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। मध्यप्रदेश में अभी आठवीं तक के स्कूल नहीं खोले जाएंगे ये कहना है मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाने पर सहमति नहीं दी है। शिक्षा विभाग अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले सकता। यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा संवदेनशील विषय है। जैसे ही, स्वास्थ्य विभाग की सहमति मिलेगी, मिडिल और प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा।
सीएम ने कहा था 1 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन ने कहा था कि 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। प्राइमरी व मिडिल स्कूल नए सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया था।
10 और 12वीं के स्कूल खुले
वहीं, मध्यप्रदेश में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हालांकि स्कूल में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।
क्या है मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 193 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56, 591 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3823 पहुंची है। अब तक 3,77,006 को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Hindi News / Bhopal / अभिभावकों के लिए जरूरी खबर: अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी और मिडिल स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.