भोपाल

10वीं, 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी, प्रेक्टिकल परीक्षा पर बोर्ड ने बताई ये अहम बात

दसवीं और बारहवीं की प्रेक्टिकल परीक्षा पर अहम जानकारी

भोपालFeb 02, 2022 / 04:50 pm

deepak deewan

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप के बाद भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओें पर कोई असर नहीं पड़ा है. एमपी बोर्ड की ये सबसे अहम परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. परीक्षाओं पर इस घोषणा के बाद परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों का तनाव कुछ कम हुआ. इधर दोनों क्लास की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के केंद्रों के संबंध में भी संशय दूर किया गया है. दसवीं और बारहवीं की प्रेक्टिकल परीक्षा पर भी बोर्ड ने अहम जानकारी साझा की है.

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं MP Board Exam तय समय पर होंगी। बारहवीं की परीक्षा 17 और दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रदेश की ये सबसे अहम परीक्षाएं हैं जिनमें 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होते हैं.

कोर्ट के निर्देश- 20 दिन में खत्म करनी होगी परीक्षाएं, 31 मार्च तक रिजल्ट

बोर्ड के सचिव श्रीकांत बनोठ ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं सुबह दस से एक बजे के बीच होंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार फरवरी में आयोजित की जा रहीं हैं. परीक्षा के दौरान संक्रमण न फैले, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सैद्धांतिक परीक्षाओं के साथ ही बोर्ड अधिकारियों ने दसवीं और बारहवीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में भी भ्रम दूर किए हैं. अधिकारियों के अनुसार नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालयों में ही होंगी. नियमित विद्यार्थियों के लिए ये परीक्षाएं 12 फरवरी से 25 मार्च होंगी. इधर स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आवंटित परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा. आवंटित परीक्षा केंद्रों पर स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जाएंगी।

फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, ऑनलाइन क्लास के निर्देश

Hindi News / Bhopal / 10वीं, 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी, प्रेक्टिकल परीक्षा पर बोर्ड ने बताई ये अहम बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.