बोर्ड अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं MP Board Exam तय समय पर होंगी। बारहवीं की परीक्षा 17 और दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रदेश की ये सबसे अहम परीक्षाएं हैं जिनमें 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होते हैं.
बोर्ड के सचिव श्रीकांत बनोठ ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं सुबह दस से एक बजे के बीच होंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार फरवरी में आयोजित की जा रहीं हैं. परीक्षा के दौरान संक्रमण न फैले, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य सैद्धांतिक परीक्षाओं के साथ ही बोर्ड अधिकारियों ने दसवीं और बारहवीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में भी भ्रम दूर किए हैं. अधिकारियों के अनुसार नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालयों में ही होंगी. नियमित विद्यार्थियों के लिए ये परीक्षाएं 12 फरवरी से 25 मार्च होंगी. इधर स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आवंटित परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा. आवंटित परीक्षा केंद्रों पर स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जाएंगी।