पढ़ें ये खास खबर- BMW और Audi में घूमने वाले उद्योगपति बेलगाड़ी से जा रहे अपने दफ्तर, जानिए वजह
भूकंप आने से पहले क्या करें?
अपने घर को सुरक्षित बनाने के लिए आपको कई तरीके अपनाने चाहिए। इसमें सबसे खास ये कि, अगर आपका घर पुराना है तो, घर की संभावित कमजोर स्थानों को पहचानें। घर में कई चीजें ऐसी होती है, जो जमीन में कमपन होने के कारण गिर कर टूट सकती है, तो उन्हें व्यवस्थित स्थान पर रखें। बुक केस को दीवार पर बोल्ट कर सकते हैं और अलमारी पर कुंडी लगाकर रखें। गैस कनेक्शन को हमेशा इस्तेमाल के बाद बंद कर देना चाहिए।
पढ़ें ये खास खबर- घरेलू मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ज़रूर बरतें ये सावधानियां
इमरजेंसी किट बनाएं
जिन इलाकों में अधिक भूकंप आता है, वहां के लोगों को इमरजेंसी किट बनाकर रखना चाहिए। इस किट में कम से कम 72 घंटों तक इस्तेमाल में आने वाली चीजें होना चाहिए, जैसे पानी, सूखा भोजन और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति जो आपके लिए जरूरी हैं। अगर आप कोई रेग्युलर दवा लेते हैं, तो उसे भी उस किट में रख लें। किट तैयार करके उसका स्थान सुनिश्चित करें और इसके बारे में घर के सभी सदस्यों को अवगत करें, ताकि समय पर उसका इस्त्माल किय जा सके।
पढ़ें ये खास खबर- COVID-19: लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, इम्यून सिस्टम मज़बूत करते हैं खास उपाय
जमीन हिले तो करें ये काम
भूकंप के झटके महसूस होने पर जितनी जल्दी हो सके घर के अंदर रहकर बचने का प्रयास करें। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होने पर ये तीन कार्य करना चाहिए। ड्रॉप, कवर और होल्ड। इन्हें भूकंप के दौरान किया जाने वाला जीवन का त्रिकोण भी कहा गया है। आइये जानते हैं, क्या है जीवन का त्रिकोण।
-ड्रॉप
खुद को बचाने के लिए किसी टेबल या अन्य चीज के नीचे छिपें उसके बाद वहां से घुटनों और हाथों के बल निकलें। ऐसा करना खुद को बचाने की आदर्श स्थिति में आता है।
-कवर
अपने आप को मलबे से बचाने के लिए अपने सिर और गर्दन पर हाथ रखें। आपके नज़दीक जो भी मज़बूत चीज हो, जैसे मेज या अन्य आश्रय तुरंत उसके नीचे रहें, जब तक कि झटकों रुक न जाएं। इस दौरान दीवारों, उंची वस्तुओं और फर्नीचर से दूर हट जाएं। एक आम गलतफहमी ये है कि भूकंप के दौरान दरवाजे सबसे अच्छी सुरक्षा प्रदान करते हैं, लेकिन आपका घर पुराना है, तो यह सही नहीं है।
-होल्ड
जब तक झटके रुक न जाएं कवर के नीचे रहें। अगर आप एक मेज के नीचे हैं, तो इसे एक हाथ से पकड़े रहें. यदि आप खुले में हैं, तो अपने सिर और गर्दन को अपनी बाहों से बाहों से ढंक लें।