Red Alert : इन 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मप्र के करीब 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यहां भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। वहीं लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह भी दी है। भोपाल में रिमझिम के साथ तेज बारिश के आसार उधर मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल के मौसम का मिजाज बताते हुए रिपोर्ट जारी की है कि अगले 24 घंटे में भोपाल में सावन की रिमझिम बारिश का दौर चलेगा। वहीं कई इलाकों में हल्की तेज बारिश की संभावना भी जताई है। आपको बता दें कि भोपाल में 1 जून से लेकर अभी तक करीब 17 इंच बारिश हो चुकी है। दो दिन से मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ। ऐसे में यहां अगले 24 घंटे में रिमझिम और हल्की बारिश का दौर बनेगा। हालांकि कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। इन क्षेत्रों में उपनगर बैरागढ़ के साथ ही बैरसिया और कोलार क्षेत्र भी शामिल है।
जबलपुर में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश
प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बरसात ने पिछले तीन दिन से लोगों की जिंदगी बेपटरी कर दी है। यहा? भारी बारिश ?? का दौर जारी है। बारिश के चलते यहां स्कूलों में छुट्टी चल रही हैं। हालांकि अगले 24 घंटे में जबलपुरवासियों को हल्की सी राहत मिलेगी। लेकिन तेज बारिश फिर भी जारी रहेगी। यहां मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश के आसार जताए हैं।
प्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर में फिलहाल मौसम सुहाना है। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना नहीं जताई है। लेकिन यहां भी कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। शहर में इस दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है।
ग्वालियर में धुंआधार बारिश का अलर्ट, यहां लोगों को रहना होगा सतर्क
प्रदेश के 4 बड़े शहरों में अकेला ग्वालियर ही ऐसा शहर है जहां मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटों में धुंआधार बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर से सटे कुछ क्षेत्रों में भी इसका असर दिखेगा। यहां भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ग्वालियर में पूरे चंबल क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां लोगों को अगले 24 घंटे तक सतर्क रहना होगा।
इन जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 4 बड़े शहरों के अलावा, निवाडी, दमोह, पन्ना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में भी अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन 8 जिलों में इस अवधि में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में दर्ज की गई। यहां 35 इंच बारिश हुई। आपको बता दें कि इस बार सीजन में अब तक अच्छी-खासी बारिश हो चुकी है। जंगल से घिरे सिवनी में 32 इंच बारिश हुई है। नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडोरी में 28 इंच बरसात हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाके में तेज बारिश हुई जिससे बरसात का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से करीब 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Teachers Recruitment: मेरिट लिस्ट जारी, जल्द ही आपके पास पहुंच सकता है अपॉइन्टमेंट लेटर