भोपाल

IMD Update : मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरु, आखिरी दौर में बारिश

IMD Update : मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर के साथ साथ प्रदेश के 37 जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि, इनमें से किसी जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

भोपालOct 28, 2024 / 02:54 pm

Faiz

IMD Update : मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरु हो गया है। यानी बारिश का सिललिसा अब अंतिम दौर में है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगर सबकुछ सामान्य रहा तो अगले दो से तीन दिन के भीतर प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। इधर, प्रदेशभर में बारिश सामान्य से 18 फीसदी अधिक हुई है। कई इलाकों में बारिश के रिकॉर्ड टूटे हैं। प्रदेश के लगभग सभी डेम लबालब भर चुके हैं। इस बार सभी डेमों के गेट भी खुले हैं। फिलहाल, मौसम विभाग के अनुसार, विदाई से पहले भी कई इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। आगामी 24 घंटों के दौरान सूबे के भोपाल और इंदौर समेत कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर के साथ साथ प्रदेश के 37 जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि, इनमें से किसी जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके अलावा अन्य जिलों का मौसम साफ रहेगा। सभी जगह धूप देखने को मिलेगी। इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- हरदा रेप कांड पर बड़ा अपडेट, पुलिस कस्टडी में आरोपी सुनील कोरकू ने खाया जहर, भोपाल रेफर

औसत से 18% ज्यादा हुई इस बार बारिश

पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो इस मानसूनी सीजन में औसत से 18 फीसदी अदिक बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य तौर पर बारिश का स्केल 37.3 इंच है, लेकिन अबतक प्रदेशभर में औसत 43.9 इंच बारिश हो चुकी है। 10 जिले तो ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच के भी पार जा चुका है।

Hindi News / Bhopal / IMD Update : मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरु, आखिरी दौर में बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.