भोपाल

IMD Rain Alert: इन जिलों से गुजर रही मानसून ट्रफ,RED ALERT जारी

IMD Rain Alert: मध्यप्रदेश के ग्वालियर और सीधी से होकर गुजर रही मानसून ट्रफ…रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, मंडला जिलों में RED ALERT जारी..।

भोपालOct 30, 2024 / 05:16 pm

Shailendra Sharma

IMD Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर अब बाढ़ बनकर कई जिलों में सामने आ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ चुके हैं और तवा, बरगी व अन्य बांधों के गेट खुलने से आने वाले कुछ घंटों में और भी हालात बिगड़ सकते हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के मौसम विभाग से भी राहत भरी खबर नहीं है और मौसम विभाग ने भी मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ घंटों में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव के क्षेत्र और अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के कारण मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आने वाले 3-4 दिनों तक अलग अलग सिस्टमों के प्रभाव से मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ़्री नंबर 1079 जारी करते हुए कहा गया है कि बारिश के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति में फंसने पर यहां संपर्क कर सहायता मांगी जा सकती है।
अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में अतिभारी और भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, मंडला जिलों में RED ALERT जारी किया है।
विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्ना जिलों में अतिभारी बारिश का ORANGE ALERT जारी किया गया है।


भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए YELLOW ALERT जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / IMD Rain Alert: इन जिलों से गुजर रही मानसून ट्रफ,RED ALERT जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.