भोपाल

मेहरबान हुआ मानसून , आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा…..

भोपालJul 23, 2021 / 02:27 pm

Astha Awasthi

Weather forecast

भोपाल। सावन से दो दिन पहले मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के बड़े हिस्से में अच्छी बारिश हुई। विदिशा के सिरोंज में रात में 4 घंटे में हुई 10 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया। गाड़ियां डूब गईं। गुरुवार को रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों में शुक्रवार को लगातार सुबह से बारिश हो रही है।

 

प्रदेश में मानसून ने दस्तक तो समय से पहले दे दी थी, लेकिन इसके बाद एकदम से उमस भरी गर्मी होने लगी है। अब फिर मानसून सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। इस समय पश्चिमी यूपी में ऊपरी हवा का घेरा बना है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है, जिससे भारी नमी मध्यप्रदेश में आ रही है। इन्हीं कारणों से मानसून ने गति पकड़ी है। हालांकि जुलाई में अब तक कम बारिश होने से राज्य औसत में पिछड़ गया है। यहां बारिश का आंकड़ा सामान्य से 20 प्रतिशत तक कम है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में होशंगाबाद संभाग, विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिलों में अति बारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, राजगढ़, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, आगर, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Bhopal / मेहरबान हुआ मानसून , आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.