IMD Alert: मध्य प्रदेश में मौसम में फिर फेरबदल शुरू हो चुका है। मंगलवार को पूर्वी मप्र में जोरदार बारिश हुई। सिवनी में 7 इंच तो बालाघाट-मंडला में 3-3 इंच बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद 450 मीटर की ऊंचाई पर बने बादलों के कारण तेजी से तापमान गिरा। एक घंटे की जोरदार बारिश में शहर पानी से तरबतर हो गया। बैरागढ़ स्टेशन में शाम तक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, बंगाल की खाड़ी से बढ़ा डिप्रेशन अब छग और पूर्वी मप्र की ओर है। इससे आगामी 72 घंटों में भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम में बारिश का रेड और शेष संभागों पर ऑरेंज अलर्ट किया है। वहीं 12 से 15 सितंबर को बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम अति कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। यह सिस्टम भारी से भारी बारिश करते हुए आगे बढ़ रहा है। इसके असर से मंगलवार को दोपहर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। तेज हवा भी चली। मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 सितंबर के बीच सिस्टम ग्वालियर चंबल संभाग में पहुंचेगा।
इस कारण शहर सहित जिले में 12 से 15 के बीच भारी से भारी बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं 100 से 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो सकती है। यह सिस्टम बारिश करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर जाएगा।
बात तापमान की करें तो अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। लोग पसीना से तरबतर रहे। गर्मी के कारण दोपहर तीन बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। 8.1 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई।
Hindi News / Bhopal / IMD Alert: डीप डिप्रेशन एक्टिव , 12-13-14 और 15 सितंबर को बारिश अलर्ट