भोपाल

जून के कोटे से 55.8 मिमी अधिक बारिश, अगले 24 घंटों तक भारी बरसात का अलर्ट

मानसून की जोरदार रफ़्तार, एक जून से अब तक 171.3 मिमी गिर चुका है पानी, तीन साल बाद मानसून की शुरुआत में ही झमाझम बारिश

भोपालJul 07, 2023 / 11:43 am

deepak deewan

भोपाल. एमपी में मानसून का जोरदार आगाज हुआ है। प्रदेशभर के साथ राजधानी भोपाल में भी जोरदार बारिश के साथ मानसून आ चुका है। शहर में पिछले 36 घंटों में ही साढ़े तीन इंच से अधिक बारिश हो चुकी है वहीं अगले तीन चार दिन भी शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। आज तो भारी बरसात होने का अनुमान है।
भोपाल में तीन साल बाद मानसून के आगमन के साथ बारिश की ऐसी शुरुआत हुई है। इसके पहले 2020 में भी ऐसी स्थिति बनी थी। शहर में अब तक जून के कोटे से 55.8 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा।
भोपाल में आज भारी बारिश का अलर्ट
इस समय उड़ीसा पोस्ट में छग के पास एक सिस्टम सक्रिय है, इसके कारण आने वाले तीन चार दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। भोपाल में भी अगले दो तीन दिन भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तीन साल पहले हुई थी 405 मिमी बारिश
इसके पहले 2020 में भी मानसून की धमाकेदार इंट्री हुई थी। उस साल 15 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और 17 जून को 92 मिमी और 18 को 126 मिमी बारिश दर्ज की गई। जून में सर्वाधिक मासिक वर्षा का रिकार्ड भी 2020 में है। इस साल भी मानसून के आगमन के साथ 78 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है।
तापमान में पांच डिग्री की गिरावट
बारिश, बादल के चलते शहर में तापमान में तेजी से गिरावट हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियश और न्यूनतम 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / जून के कोटे से 55.8 मिमी अधिक बारिश, अगले 24 घंटों तक भारी बरसात का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.