इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, रायसेन, गुना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढर्णा जिलों में आकाशीय बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर, ग्वालियर, दतिया, सीधी, मऊगंज, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, पन्ना जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Flood: भारी बारिश से बिगड़े हालात, अब इन जिलों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ लाइन ऊपर चली गई है। लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है। इधर, एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नार्थ गुजरात में भी एक्टिव है। जिस वजह से यह मॉनसून ट्रफ लाइन के साथ मर्ज हो गया। एमपी में इसी वजह से भारी बारिश का सिस्टम बना हुआ है। यह सिस्टम 28 जुलाई को फिर से स्ट्रॉन्ग हो जाएगा।