लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में 1 रुपए की राशि जमा की गई है। शगुन के तौर पर जमा की गई यह राशि केवल आपके खातों की जांच करने का तरीका था। जैसे ही यह राशि जमा की गई, आपके मोबाइल नंबर पर 1 रुपए आपके खाते में जमा होने का मैसेज भी तुरंत आ गया। लेकिन कई महिलाओं को शिकायत है कि उन्होंने भी लाडली बहना योजना के तहत आवेदन भरा था, लेकिन उनके पास अब तक ऐसा कोई मैसेज नहीं आया है। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं।
अगर आपके पास अब तक एक रुपए जमा होने का कोई मैसेज नहीं आया है, तो ध्यान रखें कि क्या आपने आवेदन भरते समय अपना मोबाइल नंबर दिया था, यह मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा है, वहीं आपने सभी योजना की सभी नियमों और शर्तों को पूरा किया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। 10 जून को आपके खाते में योजना के 1000 रुपए जरूर आएंगे। वहीं यदि एक रुपए जमा होने का मैसेज नहीं आया है, लेकिन सर्टिफिकेट आपको मिल चुका है, तो भी आप निश्चिंत हो सकती हैं, आपके खाते में 10 जून को 1000 रुए की राशि जमा जरूर होगी।
अंतिम सूची में नाम नहीं, तो 8 जून को यहां मिलेगा आपकी समस्या का समाधान
8 जून को प्रदेश के सभी गांवों में लाडली बहना योजना की ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। आप अपने फॉर्म के साथ अपनी परेशानी इस सभा में रख सकती हैं। आपको बताते चलें कि लाडली बहना योजना में बैंक के स्तर पर डीबीटी संबंधी सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। और जहां टेक्नीकल समस्या के चलते डीबीटी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, वहां भी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1 रुपए जमा होने का संदेश भेजा गया है और अब भी भेजा जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि डीबीटी एक्टिव हुआ है या नहीं।
अब तक नहीं आया मैसेज तो करें ये जरूरी काम
यदि आपके पास यह मैसेज अब तक नहीं आया है, तो आप अपनी बैंक शाखा जाएं और पता करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा है या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता करें कि आपका डीबीटी एक्टिव हुआ है या नहीं। डीबीटी एक्टिव हुआ है या नहीं यह जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार की ओर से मिलने वाली 1000 रुपए की राशि आपके खाते में डीबीटी के माध्यम से ही जमा करवाई जाएगी।