ये भी पढें -Traffic Diversion : 4 दिन बंद रहेगी भोपाल की ये मुख्य सड़कें, निकलने से पहले चेक कर लें
संबंधित कार्यालय को ट्रांसफर होगी शिकायत
हेल्पलाइन(Dial 9407293446) के जरिए शिकायत प्राह्रश्वत होने पर उसे मुख्यालय में दर्ज कर संबंधित कार्यालय को भेज दी जाएगी। वहां शिकायत दर्ज कर ट्रैप करवाने की आगे की कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता को बताया जाएगा। यहां बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश में पिछले डेढ़ माह में रिकॉर्ड 70 से ज्यादा कार्रवाई की हैं। ये पिछले डेढ़ साल में सबसे ज्यादा हैं। पिछले एक साल में 120 से 130 कार्रवाई की गई हैं। 300 से ज्यादा केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। ये भी पढें – एमपी में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया हुई आसान, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
जनता को किया जाएगा जागरूक
भोपाल लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौड़ के अनुसार इस प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। अगर कोई पीडि़त व्यक्ति फोन करता है तो उसे गाइड किया जाएगा। शिकायत आने पर पहले सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सहित पै्फलेट तैयार हो गए हैं। कुछ जगहों पर लगवा भी दिया गया है। -मोबाइल फोन नंबर 9407293446
-लैंड लाइन फोन नंबर 0755 2540889
-लैंड लाइन फोन नंबर 0755 2540889