भोपाल

फिल्मी सितारों जैसी रोमांटिक तस्वीरों से चर्चा में रहतीं हैं आईएएस सृष्टि देशमुख

पति के साथ शेयर करती हैं आकर्षक फोटो, कई पिक्स हुए वायरल

भोपालAug 02, 2022 / 08:04 pm

deepak deewan

पति के साथ शेयर करती हैं आकर्षक फोटो

भोपाल. हैं तो ये दोनों आईएएस अफसर पर इनका लुक्स बिल्कुल फिल्मी सितारों जैसा है। पति-पत्नी युवा हैं और सुंदर व आकर्षक भी। दोनों की लव मैरिज है और शायद यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ये कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है। इनकी तस्वीरों को खूब लाइक्स भी मिलते हैं और कमेंट के रूप में भी प्रायः पाजिटिव रिस्पांस ही मिलता है। स्थिति अब ये बन गई है कि इनके फैंस और फालोअर्स कपल्स की नई फोटो देखने के लिए बेसब्र होने लगे हैं।

यूं तो प्रदेश में कई आईएएस दंपत्ति हैं और उनके निजी व कार्यकारी जीवन के कई किस्से भी कहे-सुने जाते हैं पर आईएएस सृष्टि देशमुख और उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा की बात ही अलग है. ये खूबसूरत कपल कुछ अलग कारण से फेमस हैं। यह दंपत्ति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है. अपनी रोमांटिक और आकर्षक तस्वीरें शेयर करता है और फॉलोवर्स इनके फोटो काफी पसंद भी करते हैं. आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा ने हाल ही में प्रेम विवाह किया है. ये दोनों अपने जीवन का बेहद सुखद समय गुजार रहे हैं और सबसे खास बात यह है कि खुशी के इन पलों को अपने परिजनों फैंस, परिचितों, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर रहे हैं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनेवाली सृष्टि देशमुख केवल 23 साल में ही आईएएस बन गईं थीं. सन 2018 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पांचवीं रैंक प्राप्त की थी. यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की सहायता के लिए उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है. इस पुस्तक की जानकारी पति डॉ नागार्जुन बी गौड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. द आंसर राइटिंग मैन्युअल नामक इस पुस्तक पर खासी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं और अधिकांश उम्मीदवारों ने इसे यूपीएससी की तैयारी के लिए श्रेष्ठ किताबों में से एक माना.

आईएएस सृष्टि देशमुख का जन्म भोपाल में 28 मार्च 1996 को हुआ था. भोपाल के ही स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की. 12वीं के बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में जुट गईं. इंजीनियरिंग करते हुए ही उन्होंने यूपीएससी की भी तैयारी शुरू कर दी. अपने पहले ही अटेंप्ट में उन्होंने यूपीएससी पास कर ली थी. सोशल मीडिया पर वे खासी एक्टिव रहती हैं और सार्वजनिक जीवन के साथ ही निजी जिंदगी की बातें भी शेयर करती हैं. सृष्टि देशमुख ने अपने ही बैचमेट डॉ नागार्जुन बी गौड़ा से अप्रैल 2022 को लव मैरिज की. सिविल सर्विस ट्रेनिंग के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों ने जल्द ही अपने रिश्ते को शादी का रूप दे दिया. इन दोनों की वेडिंग फोटोज बेहद आकर्षक थी जोकि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं.

Hindi News / Bhopal / फिल्मी सितारों जैसी रोमांटिक तस्वीरों से चर्चा में रहतीं हैं आईएएस सृष्टि देशमुख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.