मध्यप्रदेश के IAS अफसर इन दिनों भोपाल आए हुए हैं।
भोपाल•Dec 17, 2017 / 03:53 pm•
दीपेश तिवारी
भोपाल। आईएएस सर्विस मीट के तहत मध्यप्रदेश के IAS अफसर इन दिनों भोपाल आए हुए हैं। यहां वे जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं।
पहले दिन हुई बैठक के बाद अगले दिन ये अफसर बड़े तालाब पहुंचे और जमकर बोटिंग की।
इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। तालाब में अफसरों ने बच्चों व परिवार सहित बोटिंग भी की।
हमेशा कड़क अफसर के रूप में दिखने वाले इन IAS अफसरों का बच्चा रूप भी यहां देखने को मिला।
अफसरों ने यहां फोटोशूट भी कराए। एसीएस एसआर मोहंती से लेकर रिटायर्ड पीके दास और नए आईएएस अफसरों के बीच यहां तालमेल देखते ही बन रहा था।
अधिकारियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर सुबह-सुबह बोटिंग का आनंद लिया।
इस दौरान हुई बोटिंग प्रतियोगिता में शनिवार को दिल्ली से आए भोपाल के पूर्व कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े शामिल हुए।
इस दौरान हुई बोटिंग प्रतियोगिता में शनिवार को दिल्ली से आए भोपाल के पूर्व कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े शामिल हुए।
इस दौरान हुई बोटिंग प्रतियोगिता में शनिवार को दिल्ली से आए भोपाल के पूर्व कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े शामिल हुए।
वोटिंग के लिए रेड, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
इस दौरान हुई बोटिंग प्रतियोगिता में शनिवार को दिल्ली से आए भोपाल के पूर्व कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े शामिल हुए।
आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन प्रदेश की ब्यूरेक्रेसी का एक अलग अंदाज दिखाने को मिला।
दरअसल भोपाल में चल रही आईएएस सर्विस मीट में इन अफसरों ने अफसरशाही छोड़ गीत, डांस, म्यूजिक, प्ले, कुकिंग के साथ ही खेल के मैदान में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
तीन दिन चलने वाले आईएएस सर्विस मीट के इस खास आयोजन में सीनियर और जूनियर अफसर अपना हुनर बिखेर रहे है। दूसरे दिन बोटिंग के दौरान कई अफसर मौजूद रहे।
सर्विस मीट में IAS अधिकारी और उनकी फैमिली के मेंबर्स कल्चरल और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में पार्टिसिपेंट करेंगे।
पहले दिन रिले रेस, वॉलीबॉल, बिलियडर्स, बिलियडर्स मेन्स डबल्स, टी-20 फुटबॉल जैसे गेम्स खेले जा रहे हैं।
पहले दिन रिले रेस, वॉलीबॉल, बिलियडर्स, बिलियडर्स मेन्स डबल्स, टी-20 फुटबॉल जैसे गेम्स खेले जा रहे हैं।
इसके पहले दिन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था कि आप परिवार को भी समय दो और जिनके बच्चे छोटे उनसे मिलो,बच्चों को प्यार करो।
इसके पहले दिन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था कि आप परिवार को भी समय दो और जिनके बच्चे छोटे उनसे मिलो,बच्चों को प्यार करो।
इसके पहले दिन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था कि आप परिवार को भी समय दो और जिनके बच्चे छोटे उनसे मिलो,बच्चों को प्यार करो।
इसके पहले दिन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था कि आप परिवार को भी समय दो और जिनके बच्चे छोटे उनसे मिलो,बच्चों को प्यार करो।
Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / IAS सर्विस मीट: यहां आकर बड़े बड़े IAS अफसर भी बन गए बच्चे