ये है रिपोर्ट में
डीओपीटी को भेजी जिस रिपोर्ट का हवाला जांगिड़ ने दिया है, उसमें 29 जनवरी 2020 से 24 दिसंबर 2020 के बीच 333 आइएएस के तबादलों का उल्लेख है। इसमें सबसे ज्यादा 50 तबादले 9 मई 2020 को करना बताया गया है। यह रिपोर्ट एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के बीच तबादलों पर है। इसे सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के परिपालन में भेजा गया था।
8 बार ट्रांसफर
लोकेश 2014 बैच के IAS हैं। उनकी फील्ड पोस्टिंग के अभी साढ़े 4 साल हुए हैं, लेकिन उनके 8 बार ट्रांसफर हो चुके हैं।बड़वानी से तबादले के बाद उन्होंने उन्होंने महाराष्ट्र जाने का आवेदन किया था। इसके पीछे उन्होंने अपनी पारिवारिक समस्या का हवाला दिया है। उन्होंने 11 जून को DOPT के सचिव और मप्र के मुख्य सचिव को इंटर कैडर प्रतिनियुक्ति पर 3 वर्ष के लिए महाराष्ट्र जाने के लिए आवेदन किया है।