भोपाल

हैदराबाद से सीधे भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के यात्री, जमकर किया हंगामा

राजाभोज एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया जब एयर इंडिया की हैदराबाद उड़ान रायपुर जाने की बजाय भोपाल में लैंड हुई। इस पर रायपुर के यात्रियों

भोपालNov 30, 2017 / 05:32 pm

ब्रजेश शर्मा

 
भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया जब एयर इंडिया की हैदराबाद उड़ान रायपुर जाने की बजाय भोपाल में लैंड हुई। इस पर रायपुर के यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। वे जल्द से जल्द ही रायपुर उड़ान भेजने की जिद कर रहे थे।
हैदराबाद से रायपुर के रास्ते भोपाल आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 9863 सीधे भोपाल में लैंड हो गई। कई यात्रियों को हैदराबाद से रायपुर जाना था, जिन्हें सुबह जल्द ही रायपुर पहुंचना था। इन यात्रियों ने अपने गुस्से का इजहार भोपाल एयरपोर्ट पर किया। वे जोर-जोर से एयरपोर्ट की व्यवस्था को कोसते रहे। इसके बाद एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर को समझाने के लिए आना पड़ा, तो यात्रियों ने मैनेजर को घेर लिया।
इस बीच यात्रियों ने मैनेजर से जमकर बहस की। यात्री उनकी एक बात सुनने को राजी नहीं थे, जैसे-तैसे यात्रियों को एयरपोर्ट के लांज में ठहराया गया, इसके बाद उन्हें होटल में ठहराया जाएगा। यात्री बार-बार जल्द से जल्द रायपुर भेजने का आश्वासन दिया गया, जब वे शांत हुए।
 

रायपुर में था सुबह कोहरा
बताया जाता है कि हैदराबाद से सुबह उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान को वहां तो साफ दृश्यता के कारण उड़ान भरने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन रायपुर में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण उड़ान को भोपाल की तरफ मोड़ना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों ने उड़ते विमान में भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
 

मैनेजर से हुई झूमा झटकी
एयरपोर्ट पर रायपुर के करीब 20 यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मैनेजर को बुलाया गया, जहां उनके साथ लोगों ने काफी बहस की। कुछ लोगों ने तो बताया कि मैनेजर के साथ यात्रियों ने झूमाझटकी भी की, हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को अलग कर दिया। खबर लिखे जाने तक एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा चल रहा था।

Hindi News / Bhopal / हैदराबाद से सीधे भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के यात्री, जमकर किया हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.