scriptएमपी में स्कूल जा रहे पिता-पुत्री पर छोड़े शिकारी कुत्ते, 20 मिन ट तक काटते- नोचते रहे | Hunting dogs set loose on father and daughter going to school in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में स्कूल जा रहे पिता-पुत्री पर छोड़े शिकारी कुत्ते, 20 मिन ट तक काटते- नोचते रहे

dog bites एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्कूल जा रहे पिता-पुत्री पर शिकारी कुत्ते छोड़े गए।

भोपालDec 09, 2024 / 07:34 pm

deepak deewan

dog bites

dog bites

एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्कूल जा रहे पिता-पुत्री पर शिकारी कुत्ते छोड़े गए। पुराने विवाद में एक कारोबारी पर दो महिलाओं ने 6 कुत्ते छोड़े। कुत्तों ने व्यापारी को 20 मिनट तक नोचा काटा। व्यापारी को तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर काटा। इस दौरान महिलाएं और उनके साथी तमाशा देखते रहे। व्यापारी बमुश्किल बचे और पुलिस को शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते छोड़ने वाली दोनों महिलाओं पर केस दर्ज कर लिया है।
भोपाल के अशोका गार्डन में महिलाओं ने क्रूरता दिखाई। यहां के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दो औरतों ने एक व्यापारी पर कुत्ते छोड़ दिए। व्यापारी दोपहिया वाहन से अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। 6 कुत्तों में से कुछ शिकारी नस्ल के थे जिन्होंने व्यापारी को काट काटकर लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित कृष्णरंजन ने बताया कि पड़ोस की फैक्ट्री के कुत्ते मेरे पीछे पड़ गए थे। मैंने कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर मारा तो फैक्ट्री की मैनेजर रितु और नम्रता विश्वकर्मा 3 शिकारी कुत्तों के साथ कुल 6 कुत्तों को उनके पीछे छोड़ दिया। शिकारी कुत्तों ने 20 मिनट तक उन्हें 40 जगहों पर काटा। महिलाएं और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी तमाशा देखते रहे। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को शिकायत की।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

कृष्णरंजन के अनुसार फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बदले की भावना से यह काम किया। इससे पहले फैक्ट्री के कुत्ते बच्चों को काट चुके थे जिसकी उन्होंने शिकायत कर दी थी।
इधर भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिन धाराओं में आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है उनमें दो साल की जेल हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में स्कूल जा रहे पिता-पुत्री पर छोड़े शिकारी कुत्ते, 20 मिन ट तक काटते- नोचते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो