ये भी पढें -यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट मध्य प्रदेश(MP News) के किसान 22 नवंबर से मोटे अनाज सरकार को बेच सकेंगे। वहीँ धान खरीदी की प्रक्रिया अगले महीने की 2 तारीख से शुरू होगी। प्रदेश में धान के लिए 1412 और मोटे अनाज के लिए 104 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है।
ये भी पढें – करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल
इन जिलों में 100 से ज्यादा उपार्जन केंद्र
बता दें कि प्रदेश के कई जिलें ऐसे है जहां 100 से अधिक उपार्जन केंद्रों की स्थापना की गई है। जानकारी के मुताबिक, बालाघाट में फसल की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र खोले गए है। यहां इसकी संख्या 185 है। वहीं सतना में 144, जबलपुर में 125 और रीवा में 123 केंद्र स्थापित किए गए है। ये भी पढें -छात्राओं ने मंत्री के सामने खोली साइकिल वितरण व्यवस्था की पोल