एक साथ इतनी युवतियों को एक राज्यो से दूसरे राज्य ले जाने पर पुलिस द्वारा मानव तस्करी की आशंका व्यक्त की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा की गई कारर्वाई के बाद मामले से युवतियों का कनेक्शन होने पर इसकी सूचना भोपाल महिला थाने को भी दी गई। जानकारी लगते ही महिला थाना पुलिस भी तत्काल ही बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची और सभी 32 युवतियों को लेकर थाने आ गई है। बताया जा रहा है कि, सभी युवतियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर अस्पताल के कर्मचारी से दे-दनादन, महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
इस तरह युवतियों पर हुआ RPF को संदेह
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई सभी युवतियों के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक इन युवतियों को ट्रेनिंग के नाम पर तमिलनाडु ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद मानव तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना है। सभी 32 युवतियां इंदौर- पटना एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19322 पर पटना से बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरी थी, तभी आरपीएफ की उनपर नजर पड़ी और आने – जाने के बारे में जानकारी ली। पूछताछ में सभी एकसाथ रटा रटाया जवाब दिया, जिसपर पुलिस को संदेह होने पर सभी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो