भोपाल

घी बनाने का ये शानदार और बिल्कुल नया तरीका, नहीं पड़ेगी मिक्सर की जरूरत 10 मिनट में हो जाएंगी फ्री

घर पर घी तैयार करती हैं, लेकिन उसके लेंदी प्रोसेस से परेशान हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। यहां हम आपको बता रहे हैं घर पर घी बनाने का एक दम नया तरीका…

भोपालJan 23, 2024 / 11:28 am

Sanjana Kumar

घर पर घी तैयार करती हैं। लेकिन लेंदी प्रोसेस के कारण आपको ये काम बड़ा सिरदर्द लगता होगा ना। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं घर पर रखी मलाई से घी बनाने का नया और शानदार तरीका। इस तरीके से आप चाहें किसी भी मौसम में घी बनाएं घी जल्दी और आसानी से बन जाएगा। मिक्सर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही घंटों तक गैस का यूज करना पड़ेगा। यहां जानें घर पर जल्दी और बाजार से भी बेहतर खुशबूदार, दानेदार शुद्ध घी बनाने का नया तरीका…

फॉलो करें ये आसान टिप्स

– जब भी मलाई निकालें उसे फ्रिजर में ही स्टोर करें।

– 15 दिन में तैयार मलाई को फ्रिजर से बाहर निकालकर जाली से ढंककर बर्फ पिघलने तक बाहर रख दें।

– तब तक आप दूसरे काम निपटा लें।

– अब एक बड़े और गहरे बर्तन में मलाई को पलट लें।

– इसे व्हिसक की हेल्प से तेजी से फेंटें।

– जरूरत पड़े तो एक कप चिल्ड वॉटर मिक्स करके फेंट लें।

– 5 मिनट में ही मलाई से मक्खन अलग होने लगेगा और मठा अलग हो जाएगा।

malai_se_ghee_banane_ka_bilkul_naya_tarika_nahin_padegi_mixer_ki_zarurat.jpg

– अब हाथों से मक्खन के लड्डू बनाकर उन्हें उस बर्तन में रखें जिसमें घी निकालना है।

– इस बर्तन को गैस स्टोव पर मिडियम लो पर गर्म होने दें।

– 5 मिनट में घी बनकर तैयार हो जाएगा।

– घी बनाने के इस नए तरीके में मिक्सर का रोल खत्म।

– समय भी बचेगा, अगर आप इस तरीके को फॉलो करेंगी, तो 10 मिनट में फ्री हो जाएंगी।

home_made_ghee_new_method.jpg

इन बातों का रखें ध्यान

– अगर आपके पास घी ज्यादा स्टोर हो गया है, तो उसे स्टोर करके फ्रीज में रखें।

– सप्ताह में एक बार पूरे घी को गर्म करें, ठंडा करें और फिर फ्रिज में ही स्टोर करें।

– आपको बता दें कि घी हमेशा नया खाना चाहिए और घी गर्म करते ही नया यानी फ्रेश हो जाता है।

– घर का बना ये शुद्ध घी हमेशा अपनी महक बनाए रखेगा और फ्रेश रहेगा।

ये भी पढ़ें : यहां से चलेगी आरएसएस की अयोध्या स्पेशल ट्रेन, यह है अपडेट
ये भी पढ़ें : राम के साथ आए ये बच्चे, सीता और श्रीराम के इन खूबसूरत और यूनिक नामों से पाएंगे दुलार

Hindi News / Bhopal / घी बनाने का ये शानदार और बिल्कुल नया तरीका, नहीं पड़ेगी मिक्सर की जरूरत 10 मिनट में हो जाएंगी फ्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.