scriptघी बनाने का ये शानदार और बिल्कुल नया तरीका, नहीं पड़ेगी मिक्सर की जरूरत 10 मिनट में हो जाएंगी फ्री | How to make ghee from malai at home without mixer try this new method of 10 minutes | Patrika News
भोपाल

घी बनाने का ये शानदार और बिल्कुल नया तरीका, नहीं पड़ेगी मिक्सर की जरूरत 10 मिनट में हो जाएंगी फ्री

घर पर घी तैयार करती हैं, लेकिन उसके लेंदी प्रोसेस से परेशान हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। यहां हम आपको बता रहे हैं घर पर घी बनाने का एक दम नया तरीका…

भोपालJan 23, 2024 / 11:28 am

Sanjana Kumar

ghee_banane_ka_bikul_naya_tarika.jpg

घर पर घी तैयार करती हैं। लेकिन लेंदी प्रोसेस के कारण आपको ये काम बड़ा सिरदर्द लगता होगा ना। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं घर पर रखी मलाई से घी बनाने का नया और शानदार तरीका। इस तरीके से आप चाहें किसी भी मौसम में घी बनाएं घी जल्दी और आसानी से बन जाएगा। मिक्सर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही घंटों तक गैस का यूज करना पड़ेगा। यहां जानें घर पर जल्दी और बाजार से भी बेहतर खुशबूदार, दानेदार शुद्ध घी बनाने का नया तरीका…

ghar_par_is_naye_tarike_se_banaye_ghee.jpg

फॉलो करें ये आसान टिप्स

– जब भी मलाई निकालें उसे फ्रिजर में ही स्टोर करें।

– 15 दिन में तैयार मलाई को फ्रिजर से बाहर निकालकर जाली से ढंककर बर्फ पिघलने तक बाहर रख दें।

– तब तक आप दूसरे काम निपटा लें।

– अब एक बड़े और गहरे बर्तन में मलाई को पलट लें।

– इसे व्हिसक की हेल्प से तेजी से फेंटें।

– जरूरत पड़े तो एक कप चिल्ड वॉटर मिक्स करके फेंट लें।

– 5 मिनट में ही मलाई से मक्खन अलग होने लगेगा और मठा अलग हो जाएगा।

malai_se_ghee_banane_ka_bilkul_naya_tarika_nahin_padegi_mixer_ki_zarurat.jpg

– अब हाथों से मक्खन के लड्डू बनाकर उन्हें उस बर्तन में रखें जिसमें घी निकालना है।

– इस बर्तन को गैस स्टोव पर मिडियम लो पर गर्म होने दें।

– 5 मिनट में घी बनकर तैयार हो जाएगा।

– घी बनाने के इस नए तरीके में मिक्सर का रोल खत्म।

– समय भी बचेगा, अगर आप इस तरीके को फॉलो करेंगी, तो 10 मिनट में फ्री हो जाएंगी।

home_made_ghee_new_method.jpg

इन बातों का रखें ध्यान

– अगर आपके पास घी ज्यादा स्टोर हो गया है, तो उसे स्टोर करके फ्रीज में रखें।

– सप्ताह में एक बार पूरे घी को गर्म करें, ठंडा करें और फिर फ्रिज में ही स्टोर करें।

– आपको बता दें कि घी हमेशा नया खाना चाहिए और घी गर्म करते ही नया यानी फ्रेश हो जाता है।

Hindi News / Bhopal / घी बनाने का ये शानदार और बिल्कुल नया तरीका, नहीं पड़ेगी मिक्सर की जरूरत 10 मिनट में हो जाएंगी फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो