scriptPAN- Aadhaar Link: आपका आधार-पैन से लिंक है या नहीं ! ऐसे करें चेक? 31 मार्च है आखिरी तारीख | How to link aadhar card with pan card | Patrika News
भोपाल

PAN- Aadhaar Link: आपका आधार-पैन से लिंक है या नहीं ! ऐसे करें चेक? 31 मार्च है आखिरी तारीख

31 मार्च पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख है……

भोपालMar 27, 2023 / 11:38 am

Astha Awasthi

new_project_1.jpg

pan card

भोपाल। आने वाली 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त हो जाएगा। ऐसे में शुक्रवार तक निवेश या कागजात अपडेट कराना जरूरी है। केंद्र के निर्देश के आलोक में 31 मार्च तक आधार-पैन लिंक (Aadhar-Pan link) कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर अगले वित्तीय वर्ष (Fiscal Year) से आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भी फाइल नहीं हो सकेगा। अगर आपने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो ऐसा केंद्र सरकार और आयकर विभाग की ओर से बार-बार बताया जा रहा है।

पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके बिना वित्तीय संबंधी बहुत से काम नहीं हो सकते हैं। खासकर रिटर्न फाइल करने और आयकर से जुड़े कोई भी काम बिना पैन कार्ड के नहीं किए जा सकते हैं। अगर आपने अभी तक PAN को आधार से लिंक नहीं किया है तो वह जल्द ही इनवैलिड हो जाएगा। अगर आप इसको लेकर कंन्फ्यूज है कि लिंक है या नहीं तो आप ऑनलाइन इस चेक भी कर सकते हैं…जानिए कैसे

ऐसे चेक करें

1. आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा और चेक करने के लिए ‘To view status if you already submitted link Aadhaar status’ पर क्लिक करें.

2. यहां आपको अपना PAN और Aadhaar card नंबर एंटर करना होगा।

3. अब ‘View Link Aadhaar Status’ बटन प्रेस करें. आपको पता चल जाएगा कि PAN card और Aadhaar लिंक है या नहीं।

आधार और पैन को ऑनलाइन कैसे लिंक करें (How to link Aadhaar with PAN card online)

1. इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Link Aadhaar‘ पर क्लिक करें. आपको ये Quick Links सेक्शन में मिल जाएगा.

2. एक फॉर्म खुलेगा. यहां आपको अपना PAN और Aadhar card नंबर एंटर करना होगा. आपके आधार में जो नाम आपने एंटर किया है, वहीं नाम आप फॉर्म में लिखें.

3. फॉर्म पूरा भरने के बाद “I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI” बॉक्स पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपको captcha code भी एंटर करना होगा और अब ‘Link Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें। जो लोग देख नहीं सकते हैं, वह इमेज कैप्चा की जगह OTP का चुनाव कर सकते हैं.

4. अब 1000 रुपये का फाइन जमा करें और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें.

5. सबमिट होने के बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा स्क्रीन पर. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Aadhaar OTP आएगा.

https://youtu.be/y3I6QGooJvE

Hindi News / Bhopal / PAN- Aadhaar Link: आपका आधार-पैन से लिंक है या नहीं ! ऐसे करें चेक? 31 मार्च है आखिरी तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो