क्या आप भी हनुमान जी के भक्त हैं, लेकिन आपके जीवन में अक्सर कुछ ऐसा रहो जाता है जो आपको महसूस कराता है कि बजरंगबली आपसे नाराज हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं अंजनि पुत्र हनुमान कब छोड़ देते हैं आपका साथ… पंडोखर सरकार ने बताया कैसे हमेशा के लिए आपके साथ हो जाएंगे बजरंगबली…
हनुमान जी नाराज हों तो देते हैं ये संकेत
- हनुमान जी (Bhagwan Shri Hanumanji) की विधि-विधान से पुजा-पाठ करने के बावजूद इसके आपके साथ बार-बार बुरा हो रहा होता है।
- बार-बार आपका नुकसान हो रहा है।
- आपका दुर्भाग्य आपका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है तो इसका मतलब है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे क्रोधित है।
- अगर आपको सपने में बंदर क्रोधित दिखे या फिर सपने में आपके आस-पास कई सारे वानर उछलते-कूदते नजर आएं तो इसका मतलब है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे नाराज हैं।
- सपने में आपको कोई वानर काट ले तो इसका भी मतलब ये है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) रुष्ट होकर आपको चेतावनी दे रहे हैं कि अपनी गलती सुधारें।
- वहीं रियल लाइफ में भी आपके घर में या फिर आपके आस पास कई सारे बंदर आ जाएं और आपका नुकसान करने लगें या फिर आपको काट लें तो ये भी संकेत है कि भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे क्रोधित हैं।
- सपने मे यदि आपको हनुमान जी (Bhagwan Shri Hanumanji) की प्रतिमा क्रोधित स्वरूप में दिखे तो इसका मतलब है कि बजरंगबली आपकी पूजा से खुश नहीं हैं।
- भगवान राम के नाम का जाप करते समय अगर दीपक बुझ जाए या किसी कारण से अक्सर जाप करते समय कोई बाधा आ जाए तो समझें कि हनुमान जी आपसे नाराज हैं।
इन चेतावनियों को न करें इग्नोर
भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji)नाराज होते हैं, तो बार-बार चेतावनी देते हैं इन्हें भुलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए-1. जिनसे भगवान हनुमान रुष्ट होते हैं उनके काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं
2. स्वास्थ खराब होना शुरू हो जाता है। 3. कर्जा चढ़ना शुरू हो जाता है।