भोपाल

फटे-गले नोट हैं तो बैंक में करें जमा या फिर करें बिल का भुगतान, जानें क्या है तरीका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कहता है कि, ग्राहक फटे-कटे गले नोटों को बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।

भोपालMay 03, 2020 / 04:16 pm

Faiz

फटे-गले नोट हैं तो बैंक में करें जमा या फिर करें बिल का भुगतान, जानें क्या है तरीका

भोपाल/ कई बार जल्दबाजी या भीड़भाड़ के कारण हमारे पास कटा-फटा नोट आ जाता है। ऐसे नोट के बारे में अकसर लोगों को तब पता चलता है, जब वो खुद उस नोट को किसी अन्य व्यक्ति या दुकान पर दे रहे हों। फटे नोट को या तो टेप चिपया होता है, या फिर गोंद से ऐसे चिपकाया जाता है कि, जल्दबाजी में उसकी शनाख्त ही न की जा सके।अकसर लोग इस तरह के न चल पाने वाले फटे-कटे नोट मिलने पर चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कहता है कि, ग्राहक फटे-कटे गले नोटों को बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- SBI दे रहा है सबसे सस्ता लोन वो भी सिर्फ 45 मिनट में, 6 माह तक EMI का भी झंझट नहीं


इस तरह प्राप्त कर सकते हैं फटे नोट की जगह नया नोट

अगर आप नोट को बैंक में जमा करना चाहते तो आरबीआई आपको इनके जरिए बिल के भुगतान की भी सहुलियत देता है। ग्राहक बैंक में जाकर फटे नोटों का इस्तेमाल इन दोनों काम के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक का बैंक में खाता होने की भी जरूरत नहीं। बस उन नोटों के साथ आपको आपका एक आईडी प्रूफ रखने की जरूरत है। वो भी बैंक में प्रवेश की गारंटी के लिए। यहां आप अपने फटे नोटों को जमा करके नया नोट प्राप्त कर सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2788, अब तक 151 ने गवाई जान

 

बैंक इस तरह करता है रिफंड

आरबीआई के फटे नोटों को लेकर जारी प्रावधानों के तहत यदि ये नोट 40 फीसदी से ज्यादा हिस्से में बंटे होंगे तो उन परिस्थितियों में पूरा रिफंड मिलेगा। आरबीआई ने 2000 रुपये मूल्य के क्षतिग्रस्त नोटों के लिए भी मौजूदा नियमों में बदलाव किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, अगर 2000 रुपये का क्षतिग्रस्त नोट का बड़ा टुकड़ा 88 वर्ग सेमी या उससे बड़ा है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक संबंधित व्यक्ति को पूरा रिफंड करेगा। लेकिन अगर नोट के टुकड़े का बड़ा हिस्सा 44 वर्ग सेमी या उससे छोटा है तो उस परिस्थिति में रिजर्व बैंक ग्राहक को 2 हज़ार रुपये के बदले सिर्फ 1 हज़ार रुपये ही रिफंड करेगा।

Hindi News / Bhopal / फटे-गले नोट हैं तो बैंक में करें जमा या फिर करें बिल का भुगतान, जानें क्या है तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.