भोपाल

फोन साफ करने के लिए फॉलों करें ये 5 टिप्स, बाहर निकल आएगी कोने-कोने में छिपी धूल

मोबाइल की स्क्रीन हो गई है गंदी… इन तरीकों से करें सफाई

भोपालMar 09, 2023 / 04:44 pm

Astha Awasthi

phone screen

भोपाल। फोन आज ऐसी जरूरत बन गया, जो समय हाथ में रहता है, लेकिन इस तरह हम बहुत सारे कीटाणुओं के संपर्क में रहते हैं। आप में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन को सालों तक इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बात आती है क्लीनिंग की तब शायद ही एक या दो लोग होते होंगे जो अपने स्मार्टफोन की सफाई भी करते हैं। इसलिए फोन को साफ करना न भूलें।

कुछ लोग ऊपरी तौर पर अपना स्मार्टफोन चमका जरूर लेते हैं लेकिन इसे अच्छी तरह से साफ नहीं करते हैं जिसकी वजह से कुछ ही समय में स्मार्टफोन में दिक्कत है आनी शुरू हो जाती हैं जैसे चार्जिंग पोर्ट का ठीक से ना लगना, चार्जिंग स्पीड कम हो जाना, वॉल्यूम कम हो जाना। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से अपने फोन को साफ कर सकते हैं….

फोन साफ करने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

-फोन की सफाई करने से पहले उसे टर्न ऑफ करें और उसका कवर हटा दें।

-फोन पर से धूल और गंदगी के कण हटाने के लिए फोन के बाहरी हिस्से को माइक्रोफाइबर कपड़े से धीरे-धीरे पोछें। इससे कपड़े और कांच की सतह के बीच घर्षण होगा और कीटाणु हट जाएंगे।

-कीटाणुनाशक वाइप से फोन की सतह, माइक्रोफोन और कैमरे को साफ करें। इसके लिए गीले वाइप का प्रयोग कर सकते हैं।

-फोन को कम से कम 5 मिनट हवा में सूखने दें। असल में नमी वाले कपड़े से साफ करने के बाद फोन को हवा में सूखाने पर कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।

-फोन से बची हुई नमी को हटाने के लिए पेपर टॉवल या माइक्रोफाइबर कपड़े का प्रयोग करें। माइक्रोफाइबर कपड़े को काम में लेने के बाद डिटर्जेंट से धोएं और कुछ देर गर्म पानी उबालें, ताकि यह कीटाणुमक्त हो जाए और इसे दोबारा प्रयोग लिया जा सके।

Hindi News / Bhopal / फोन साफ करने के लिए फॉलों करें ये 5 टिप्स, बाहर निकल आएगी कोने-कोने में छिपी धूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.