scriptElection 2019: घर बैठे नए Voter List में ऐसे चेक करें अपना नाम | how to check Voter Status in voter list | Patrika News
भोपाल

Election 2019: घर बैठे नए Voter List में ऐसे चेक करें अपना नाम

Voter Registration Status से चेक करें कि आपका नाम Voter List मेे हैं या नहीं…

भोपालApr 14, 2019 / 10:08 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Name in Voter List / Electoral Roll

Election 2019: नए Voter List में ऐसे चेक करें अपना नाम

12 मई को होगा भोपाल में मतदान

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में 12 मई को मतदान होगा। मतदान के दिन वोट डालने के लिए पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है। तभी वोट डालने की अनुमति मिलेगी। लेकिन अगर किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है या फिर वोटर आईडी कार्ड बना तो है, लेकिन मतदाता तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे लोग इस प्रकार से अपना नाम सर्च कर सकते हैं…

ऐसे voter list में खोजें अपना नाम

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in लिंक ओपन करें। लिंक ओपन करने के बाद बायीं तरफ (Search Your Name in Electoral Roll) पर क्लिक करना होगा।

Name in Voter List / Electoral Roll

इसके बाद आप यहां से अपने नाम को वोटर लिस्ट में दो तरीके से चेक कर सकते हैं। आप अपनी डिटेल को दिए गए कॉलम में भरकर या निर्वाचन कार्ड (EPIC) नंबर के जरिए जानकारी ले सकते हैं। यह EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है।

अगर आपको EPIC नंबर पता है तो

– NSVP (https://www.nvsp.in/) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं।
– इसके बाद Search by EPIC No. कॉलम पर क्लिक करें।
– अपना EPIC नंबर डालें और ड्रॉप डाउन मेन्यू के जरिये अपना स्टेट सेलेक्ट करें।
– इसके बाद कैपचा इमेज में दिख रहे कोड को दिए गए बॉक्स में भरे।
– अब सर्च पर क्लिक करें।
– अगर आपको कुछ भी नहीं दिखता है तो आप समझ जाइए कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।

अगर आपको EPIC नंबर नहीं पता है तो

– सबसे पहले NSVP (https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
– सर्च और डिटेल कॉलम पर क्लिक करें।
– यहां अपनी डिटेल भरें।
– इसके बाद कैपचा कोड को भरें और सर्च पर क्लिक करें।
– सर्च बटन के नीचे अपना रिजल्ट दिखता है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में है।

Name in Voter List / Electoral Roll

पोलिंग बूथ पता करने के लिए ऐसे करें सर्च

– सबसे पहले (https://www.nvsp.in/) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं।
– नागरिक सूचना के विकल्प पर जाकर बूथ पर क्लिक करें।
– अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें। कैपचा कोड भरकर एंटर करने के बाद आपके पोलिंग सेंटर का नाम और अन्य सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

इनमें से एक दस्तावेज ले जाएं साथ

वोटर लिस्ट में नाम होने पर बीएलओ द्वारा प्राप्त पर्ची प्राप्त करके आप किसी एक दस्तावेज के साथ वोट डाल सकते हैं। जिनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया जाने वाला सर्विस आईडी कार्ड (फोटो के साथ), बैंक या पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक (फोटो के साथ),

श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन के कागज, विधायक या सांसदों को जारी किए जाने वाले आधिकारिक कार्ड है। में से किसी एक को साथ ले जाना जरूरी है। यदि आपके पास बीएलओ द्वारा प्राप्त ‘मतदाता सूचना पर्ची’ और साथ में ‘एक आईडी प्रूफ’ है तो आप मतदान कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / Election 2019: घर बैठे नए Voter List में ऐसे चेक करें अपना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो