भोपाल

आज ही अपने Aadhaar से Pan Card कर लें लिंक वरना कार्ड हो जाएगा खराब, ऑनलाइन जानें

केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों को अनुसार देश के हर पैनकार्ड धारक को आधार से लिक करना अनिवार्य है। अगर कोई इसपर अमल नहीं करता, तो ऐसे धारक का पैन कार्ड बैकार हो जाएगा।

भोपालSep 29, 2019 / 03:21 pm

Faiz

Pan card link with Aadhar card

भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देशभर के पेन कार्ड धारकों को 30 सितंबर से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों को अनुसार देश के हर पैनकार्ड धारक को आधार से लिक करना अनिवार्य है। अगर कोई इसपर अमल नहीं करता, तो ऐसे धारक का पैन कार्ड बैकार हो जाएगा। बता दें कि, इससे पहले नियम था कि अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि, अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो ये 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएगा। आपको बता दें कि जुलाई में बजट पेश के दौरान पैन-आधार लिंकिंग नियमों में बदलाव की जाने की घोषणा की गई थी।


बढ़ाई गई अंतिम तारीक़

Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 घोषित की थी। हालांकि, गुज़री 28 सितंबर को केन्द्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की ओर से जारी एक गेजेटाई में इसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब धारक इसे 31 दिसंबर 2019 तक लिंक कर सकते हैं। क्योंकि, ये सरकारी निर्देश हैं तो इसे जितना जल्दी हो सके लिंक करना आवश्यक है। अगर अब तक आपके आधार नंबर से पैन लिंक नहीं है तो इसे आप ऑनलाइन भी चैक कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके आप यहीं इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी स्टेप्स भी फॉलो करना होंगी। आइये जानते हैं, उन आसान ऑनलाइन सटेप्स के बारे में…।

 

खबरें आपके काम की

पढ़ें ये खास खबर- मामूली गिरावट के बावजूद देश का सबसे महंगा पेट्रोल डीज़ल बिक रहा है यहां, जानिए आपके शहर के दाम

पढ़ें ये खास खबर- लंबे समय तक बने रहेंगे चुस्त तंदुरुस्त और जवान, बस रोज़ाना सिर्फ 10 मिनट करलें ये 3 आसन

पढ़ें ये खास खबर- बारिश में मक्खियों से हैं परेशान तो एक बार ज़रूर आज़माएं ये उपाय

पढ़ें ये खास खबर- अब बच्चों के फेफड़ों पर मंडरा रहा है ये खतरा, कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं करता इस जानलेवा चीज का इस्तेमाल


पढ़ें ये खास खबर- Navratri 2019 : नवरात्रि डांस, गरबा, डांडिया रास के लिए फाल्गुनी पाठक के टॉप गाने, यहां जानें

 

आधार और पैन लिंक है या नहीं, इस तरह जानें

-सबसे पहले खबर के साथ दिये गए अधिकारिक लिंक पर क्लिक करें। यहां आपके सामने भारत सरकार के इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट की लिंक सामने आ जाएगी।

-यहां आपके सामने लिंक आधार स्टेटस का पेज खुल जाएगा, जिसपर पैन और आधार के सामने बाक्स नज़र आएगा।

-इसमें पहले आप अपना पैन नंबर डालें, इसके बाद नीचे आधार के ऑप्शन के सामने खाली बाक्स में अपना आधार नंबर डालें।

-इसके बाद नीचे View Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करके थोड़ी देर इंतेज़ार करें।

-प्रोसेसिंग टाइम पूरा होने पर आपके आधार से आपका पैन नंबर लिंक है या नहीं इसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / आज ही अपने Aadhaar से Pan Card कर लें लिंक वरना कार्ड हो जाएगा खराब, ऑनलाइन जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.