scriptजानें PASSPORT बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस, जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्‍स | How to apply for passport | Patrika News
भोपाल

जानें PASSPORT बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस, जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्‍स

ऐसे में किसी सुविधा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पहले की तुलना में और आसान हो गया है। 

भोपालSep 15, 2016 / 11:21 am

नितेश तिवारी

passport seva,passport application,passport renewa

passport seva,passport application,passport renewal,passport office bhopal,online passport application,online passport registration

 भोपाल। दुनिया सिमट कर छोटी हो गई है। इसे छोटा करने का बड़ा काम किया है देश-विदेश के आसान सफर ने। इंटरनेट की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत सरकार भी डिजिटल इंडिया की राह पर चल पड़ी है. तभी तो देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे हैं. कई मुश्किल और असुविधाजनक काम को अब एक क्लिक में निपटाया जा सकता है। अब लगभग सबकुछ ऑनलाइन संभव है। ऐसे में किसी सुविधा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पहले की तुलना में और आसान हो गया है। जैसे की पासपोर्ट बनवाने को ही ले लीजिए..

तो फिर जानते हैं ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के तरीके 

1. इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाना होगा।

2. फिर नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं।

3. अब पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर अपने शहर को सेलेक्ट करें जिस शहर में आप रह रहें हों. अपना नाम वैसे ही लिखें जैसे डॉक्यूमेंट में लिखा हो.

4. जब काम पूरा हो जाए तब आपको Register पर क्लिक करना होगा।

5. अब जब आपका अकाउंट क्रिएट हो गया तो पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर वापस जाएं।
6. हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें।

7. फिर अपना ईमेल आईडी डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

8. इतना करने के बाद आपको, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करना होगा। फिर लॉग इन पर क्लिक करें।

9. अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रीइशू ऑफ़ पासपोर्ट पर क्लिक करें।

10. अब आपको दो विकल्प मिलेंगे। पहला ये कि आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर आप इसे ऑनलाइन ही भर सकते हैं। अगर आप फॉर्म को ऑनलाइन भरते हैं तो ऐसे में आपका समय बचेगा।

11. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक हियर टू फिल एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह अल्टरनेटिव 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है। यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।

12. जब आप अगले पेज पर जाएंगे तो आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनकर नेक्स्ट पेज पर क्लिक करें।

13. अगले पेज पर आने के बाद आपको निजी जानकारियां देनी होगीं। आपको ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी आपके डॉक्यूमेंट से मेल खाती हो। जब फॉर्म भर जाए तो निचले हिस्से में दायीं तरफ बने सबमिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें।

14. फॉर्म भरने के बाद एक बार फिर उस वेबपेज पर वापस जाएं जिसका जिक्र 9वें नंबर के स्टेप में किया गया है।

15. फिर View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

16. अब आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले ही सब्मिट किया गया था। इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा।
17.ऑनलाइन पेमेंट को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र दिया होगा।

18. फिर आपको PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा।

19. अगले स्टेप में इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

20. फिर Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।

21. इससे आप पेमेंट गेटवे पेज पर चले जाएंगे। पेमेंट पूरा होते ही एक बार फिर आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।


22. जहां आपको एक पेज नजर आएगा जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) लिखा होगा जिस पर एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद मिलेगा।

23. प्रिंट एप्लीकेशन रिसिप्ट पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें।

24. अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर प्रिंट एप्लीकेशन रिसिप्ट पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

25. आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी।

अब आप समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। लेकिन इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस जांच सकते हैं।

passport application

पासपोर्ट भरने के दौरान कॉमन गलतियां
– अक्सर लोग पूरा नाम नहीं देते या नाम की स्पेलिंग गलत लिख देते हैं।
– वेरिफाई करने पुलिस घर आती है तो लोग घर पर नहीं मिलते।
– दोबारा अप्लाई करते वक्त पुराने पासपोर्ट की जानकारी नहीं देते।
– दोबारा अप्लाई करते दी गई जानकारी पहले से अलग होती है।


पासपोर्ट के लिए इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
स्थायी पते का प्रमाण- पत्र, इनमें से कोई भी एक आवश्यक
निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड, पानी, बिजली, व टेलीफोन का बिल। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो माता-पिता की पासपोर्ट की कॉपी स्थायी पते के रूप में मान्य होती है।

passport application

जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में इनमें से कोई एक 
नगर प्राधिकरण व रजिस्टार के द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण-पत्र, 10 वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख जरूर हो।

स्थायी निवास प्रमाण पत्र को भी जमा करना जरुरी
ईसीएनआर स्टेटस के आधार पर पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए 10वीं की मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट या डिप्लोमा सर्टिफिकेट लगा सकते हैं या फिर पैन कार्ड भी लगा सकते हैं। अगर आप विवाहित है तो उसे विवाह प्रमाण-पत्र भी लगाना होगा।

लेटेस्ट फोटो: फोटो पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही खींचा जाता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस
18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है। 
18 साल से कम है तो 1000 रुपए फीस।

 passport application
पासपोर्ट कौन बनवा सकता है
– कोई भी भारतीय नागरिक।
– एक दिन की उम्र के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र के लोग।
– पैरंट्स का पासपोर्ट होने पर बच्चे का पासपोर्ट सिर्फ ऐफिडेविट के आधार पर बनाया जा सकता है।

भोपाल में कहां है पासपोर्ट ऑफिस
प्रादेशिक पासपोर्ट कार्यालयात
पासपोर्ट कार्यालय
I.S.B.T. Main Building, Mezzanine Floor, In front of Sanchi Dugdh Sangh, Hoshangabad Road, Habibganj (Bhopal)
0755 258 3255

पासपोर्ट सेवा केन्द्र
पासपोर्ट कार्यालय
2nd Floor, Office Block, DB City Mall, Arera HIlls (Bhopal)
0755 258 3258


Hindi News / Bhopal / जानें PASSPORT बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस, जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्‍स

ट्रेंडिंग वीडियो