भोपाल

Hospital On Wheel: MP में अब हॉस्पिटल ऑन व्हील, घर पर मिलेगा फ्री में इलाज

Hospital On Wheel: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा करन रही है। इसी कड़ी में जल्द ही भोपाल समेत मध्य प्रदेश में हॉस्पिटल ऑन व्हील सुविधा शुरू होने जा रही है। जानें किन बीमारियों का मिलेगा इलाज

भोपालJul 03, 2024 / 09:04 am

Sanjana Kumar

Hospital on Wheel सुविधा शुरू होने के बाद घर पर फ्री में मिल सकेगा इलाज।

Hospital On Wheel: राजधानी समेत प्रदेश भर में अब हॉस्पिटल ऑन व्हील के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का संचालन किया जाएगा। इससे दूरदराज, कठिन, कम सेवा वाले और पहुंच से दूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर के दरवाजे पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि मरीजों को इस सुविधा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

एमएमयू में होंगे एक से तीन वाहन

आमतौर पर एक एमएमयू में एक वाहन होगा, वहीं मध्य प्रदेश के जिन क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी है या मरीजों की संख्या ज्यादा है तो दो और तीन वाहन भी हो सकते हैं। एक से अधिक वाहन होने पर एक वाहन का उपयोग चिकित्सा और पैरा-मेडिकल कर्मियों के परिवहन के लिए होगा।

एक चिकित्सा अधिकारी के साथ होगा ये स्टाफ

इसमें एक वाहन में एक चिकित्सा अधिकारी, एक नर्स, एक लैब तकनीशियन, एक फार्मासिस्ट सह प्रशासनिक सहायक और एक ड्राइवर सह सहायक कर्मचारी शामिल हैं।
दूसरे वाहन का उपयोग उपकर और बुनियादी प्रयोगशाला सुविधाओं को ले जाने के लिए किया जाएगा।

hospital on wheel
वहीं तीसरे वाहन में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी मशीन और जनरेटर जैसे नैदानिक उपकरण होंगे।

एक एमएमयू हर दिन 60 मरीजों का करेगी इलाज

एक एमएमयू प्रति 10 लाख जनसंख्या पर चलाई जाएगी, वहीं एक जिले में ज्यादा से ज्यादा 5 एमएमयू ही होंगी। विशेष स्थिति में इन नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है। मध्यप्रदेश में एक एमएमयू 30 से 60 मरीजों को हर दिन इलाज मुहैया कराएगी। सभी जांच से लैस वैन के संचालन व लागत के लिए 24 लाख रुपए का बजट तय किया गया है।

ये सेवाएं मिलेंगी

mp news
Hospital On Wheel सुविधा शुरू होने के बाद जरूरतमंदों को घर में मिल सकेगा फ्री में इलाज।
  • मातृ स्वास्थ्य
  • नवजात और शिशु स्वास्थ्य
  • बाल और किशोर स्वास्थ्य
  • प्रजनन स्वास्थ्य और गर्भनिरोधक सेवाएं
  • पुरानी संक्रामक बीमारियों का प्रबंधन
  • सामान्य संक्रामक बीमारियों का प्रबंधन
  • ओपीडी देखभाल
  • सामान्य गैर-संचारी रोगों का प्रबंधन
  • मानसिक बीमारी का प्रबंधन
  • दंत चिकित्सा देखभाल

लगातार किया जा रहा है काम

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर से बेहतर हो इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। एमएमयू उसी योजना का एक हिस्सा है। इसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।

– नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
ये भी पढ़ें: MP News: मानव तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, राजस्थान ले जाकर 1 लाख 55 हजार रुपए में बेच दी थीं एमपी की बच्चियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Hospital On Wheel: MP में अब हॉस्पिटल ऑन व्हील, घर पर मिलेगा फ्री में इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.