मामले को लेकर बेरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि ग्राम रमगढ़ा में रहने वाले 35 वर्षीय कमलेश राजपूत एम्बुलेंस का पायलट था, जबकि ग्राम चाटाहेड़ी थाना बैरसिया का ही रहने वाला 36 वर्षीय नेतराम वंशकार एम्बुलेंस में स्वास्थ्य कर्मचारी था। दोनों किसी मरीज को छोड़ने के लिए हमीदिया अस्पताल गए थे। मरीज को अस्पताल में छोड़ने के बाद दोनों वापस बैरसिया वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाम के समय एम्बुलेंस ग्राम भैंसोदा स्थित गुरुकुल कॉलेज के पास पहुंची, तभी आरोन से भोपाल जा रही तेज रफ्तार बस से उसकी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में महिला को उठा लेबर पेन, भोपाल के डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, कंबल देने पर भड़क गया रेलवे
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस भीषण टक्कर में एम्बुलेंस चालक और उसके साथी कर्मचारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है। हादसा किसी वाहन को ओवरटेक करने के कारण होना बताया जा रहा है, लेकिन एम्बुलेंस अथवा बस ओवरटेक कर रही थी, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।