scriptकांग्रेस को गृहमंत्री की चुनौती, गंदी राजनीति बंद करो, वरना कार्यवाही के कई विकल्प, जानें Priyanka के Tweet पर क्या बोले CM Shivraj Singh Chauhan | Home Minister's narottam mishra challenge to Congress, MP me jhunth ki gandi rajniti band karo warna bjp ke paas karyawahi ke kai vikalp kamalnath digvijaya singh bhi nishane par | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस को गृहमंत्री की चुनौती, गंदी राजनीति बंद करो, वरना कार्यवाही के कई विकल्प, जानें Priyanka के Tweet पर क्या बोले CM Shivraj Singh Chauhan

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई बीजेपी नेता और समर्थक कांग्रेस को घेर चुके हैं और अब कार्रवाई करने की बात कहते भी नजर आ रहे हैं। जाने कौन भड़का, किसने की क्या बात..

भोपालAug 12, 2023 / 02:40 pm

Sanjana Kumar

home_minister_narottam_mishra_challenge_to_congress_in_mp.jpg

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है। उन्होंने प्रियंका गांधी के द्वारा किए गए ट्विट को झूठा करार देते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने प्रियंका गांधी के ट्विट पर भड़कते हुए कहा कि कांग्रेस मप्र में झूठ की गंदी राजनीति कर रही है। इस बात से यह बात भी सिद्ध हो जाती है कि मप्र में कांग्रेस मुद्दा विहीन है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को जनता के सामने संभलने की हिदायत भी दी। जानें और क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा…

आपको बता दें कि मप्र में विस चुनाव आने को हैं और राजनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं। मप्र की प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं। जहां कांग्रेस को लगता है कि वह शिवराज सरकार की पोल खोल रही है, कभी भ्रष्टचार के आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के इन आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर पलटवार करती नजर आ रही है। बीजेपी कांग्रेस पर लगातार निशाना साधे है। कांग्रेस और बीजेपी का यह चुनावी घमासान सोशल मीडिया पर भी जारी है। अब सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के ट्विट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस को न केवल झूठ की गंदी राजनीति से दूर रहने की हिदायत दी बल्कि कांग्रेस के साथ ही प्रियंका गांधी को भी चेतावनी दी।

ये है मामला

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्विट किया कि ‘मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है। प्रियंका ने लिखा कि ‘कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी।’ आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर पत्रिका की खबर को शेयर किया है। एक दिन पहले ही पत्रिका ने यह मामला उजागर किया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5ylp

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले ‘कांग्रेस के इरादे खतरनाक’

कांग्रेस कैसा दुष्प्रचार करती है, इसका उदाहरण मैं आज आपको बताता हूं। वायरल पत्र को पढ़ते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदमी है नहीं, संस्था का पता, लापता, संस्था फर्जी, चिट्ठी फर्जी…। फिर बोले सवेरे ‘जब पत्र उनके हाथ में आया तो उन्होंने इंटेलिजेंस को पता ढूंढऩे में लगा दिया। पूरे दिन और रात ढूंढ लिया न तो ये पता कहीं मिल रहा है, न कहीं आदमी मिल रहा है न ही इसका कोई अस्तित्व है।

सीएम ने कहा इस पर आप देखो सबके ट्वीट, प्रियंका गांधी, कमलनाथ के। इस पर जो करना है वो तो हम करेंगे ही। फिर बोले, ‘उन्होंने सोचा जैसे कर्नाटक में उन्होंने 40 फीसदी का चला दिया ऐसा ही यहां भी 50 फीसदी का चला दो।’ सीएम ने कहा कि देखिए सोशल मीडिया पर कैसे भ्रम तेजी से फैलाए जाते हैं अब एक-एक को सफाई देने कौन जाए? उन्होंने कहा ये साफ झूठ है, यह रणनीति के तहत किया गया कार्य है। बोले, ‘कांग्रेस के खतरनाक इरादे देखो। उन्होंने बीजेपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी कांग्रेसी बीजेपी का मुकाबला कर ही नहीं सकता। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मप्र में अपनी सरकार मिसाल है।’

जानें क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

‘ये कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह जी, अरुण यादव जी इन्होंने पहले अपने भाई से झूठ बुलवा दिया कि मप्र में 2 लाख का कर्जा। और अब झूठे पत्र के आधार पर झूठा ट्विट करवा दिया, आपको झूठा साबित कर दिया।’ फिर बोले, ‘कांग्रेस के प्रति लोगों में पहले से ही विश्वास नहीं है। और अब आपके झूठे ट्विटों से आपके बारे में उनके विचार ही खंडित हो गए। ‘ गृहमंत्री फिर भड़के और बोले ‘कांगे्रस के लोगों मैं आपको चुनौती देना चाहता हूं। बताइए कौन अवस्थी जी हैं, कहां रहते हैं, क्या करते हैं ये संस्था कौन सी है जिसके आपने ट्विट किए हैं, इन्हें स्पष्ट उजागर करें। वरना हमारे पास कार्रवाई के सारे विकल्प खुले हैं। और झूठ की ये राजनीति बंद करो। ऐसे आप किसी को ब्लेम नहीं कर सकते, जनता आपके बारे में लगातार गलत धारणा बनाएगी।’

कांग्रेस परपलटवार
– प्रियंका गांधी के इस ट्विट पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि फर्जी चिट्ठी के बहाने कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। पार्टी इस मामले में प्रियंका गांधी के आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रही है।

 

इस पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा ये चिट्ठी सच्चाई है जो सामने आई है। आप प्रियंका से लेकर सभी कांग्रेसियों पर एफआईआर करिए।

ये भी पढ़ें: सीएम जमा करवा रहे 1000 रु., लेकिन इन बहनों को मिल रहे 800, यहां वसूले जा रहे 200 रु.

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस को गृहमंत्री की चुनौती, गंदी राजनीति बंद करो, वरना कार्यवाही के कई विकल्प, जानें Priyanka के Tweet पर क्या बोले CM Shivraj Singh Chauhan

ट्रेंडिंग वीडियो