scriptMp Home Minister Dr Narottam Mishra: सोमवार को कमलनाथ महाकाल की सवारी में होंगे शामिल, गृहमंत्री बोले- कांग्रेस संकट में Watch Video | Home Minister Narottam Mishra Taunt at former chief minister Kamalnath and Congress Said Congress Sankat me narottam mishra big statement | Patrika News
भोपाल

Mp Home Minister Dr Narottam Mishra: सोमवार को कमलनाथ महाकाल की सवारी में होंगे शामिल, गृहमंत्री बोले- कांग्रेस संकट में Watch Video

गृहमंत्री ने कहा सवाल यह नहीं है कि महाकाल की सवारी में शामिल होंगे, बल्कि सवाल ये है कि अब क्यों? चुनाव हैं इसलिए। गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी चुनावी हिंदू हैं। धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले ये सब अब क्यों? क्योंकि कांग्रेस अब संकट में है। यही नहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मप्र के कई बड़े मुद्दों पर भी बात की। यहां देखें वीडियो…

भोपालAug 11, 2023 / 03:18 pm

Sanjana Kumar

home_minister_narottam_mishra.jpg

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा सवाल यह नहीं है कि महाकाल की सवारी में शामिल होंगे, बल्कि सवाल ये है कि अब क्यों? चुनाव हैं इसलिए। गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी चुनावी हिंदू हैं। धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले ये सब अब क्यों? क्योंकि कांग्रेस अब संकट में है। यही नहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मप्र के कई बड़े मुद्दों पर भी बात की। यहां देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5a3h

कमलनाथ के महाकाल की सवारी में शामिल होने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है, मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है। कांग्रेस को अचानक कैसे याद आ गई। आज से पहले तो कमलनाथ जी ने ऐसा नहीं किया। साफ है कि कांगे्रस संकट में है और कमलनाथ जी अब इसे बचाने आए हैं। जबकि कमलनाथ जी लंबे समय से मप्र से सांसद हैं, केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे और अब इसलिए गए कि कांग्रेस पर संकट है। और अब कांग्रेस को बचाने के लिए ये छदम्म धर्मनिरपेक्षता वाली, सार यह है कि ये चुनावी हिंदू हैं। सो कोल्ड हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं। तो कमलनाथ जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5anj
रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों पर दिखाई सख्ती, बोले संभल जाएं ऐसे लोग

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों को सख्ती से हिदायत दी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ‘ऐसे लोग संभल जाएं। यह राजस्थान नहीं है और न ही यहां कांग्रेस की सरकार है। यह मप्र है, ऐसे नारे लगाने वाले संभल जाएं, ऐसे नारे लगाने वालों का 24 घंटे में पता चल जाएगा। नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, ये उन्हें समझ ही नहीं आएगा। गृहमंत्री ने कहा एफआईआर दर्ज की गई है, अपराधी चिह्नित हो गए। जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे, जल्द ही उन पर यहां से लेकर एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5d3i
‘बीजेपी जो कहती है वो करती है’

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के हातोद में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे ब्लैक मेल करने और जबरन धर्म परिवर्तन मामले पर कहा, ‘बीजेपी ने जो कहा वो किया। इसलिए भाजपा जो कहती है वो करती है। धर्मस्वातंत्र्य अधिनियम बनाया, पास्को एक्ट भी बनाया और लगाया। अब आपके सामने यह सजा है। यह सजा धर्मस्वातंत्रय अधिनियम में 5 साल की और अन्य धाराओं में 20 साल की पास्को एक्ट सहित आरोपी मोहम्मद साबिर को माननीय न्यायालय ने दंडित किया है। ये घटना 9 सितंबर 2020 की है।’

Hindi News / Bhopal / Mp Home Minister Dr Narottam Mishra: सोमवार को कमलनाथ महाकाल की सवारी में होंगे शामिल, गृहमंत्री बोले- कांग्रेस संकट में Watch Video

ट्रेंडिंग वीडियो