नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इजरायली फिल्मकार नदव लापिद की प्रतिक्रिया निंदनीय है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और अलगाववादी सोच को दर्शाने वाला बयान देने से पहले नदव लापिद जी अगर आप पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं के बीच गए होते तो आपको उनकी व्यथा सुनकर जरूर पीड़ा होती। उन्होंने फिल्म मेकर से कहा कि, ‘आपके इस शर्मनाक बयान से पूरा देश आहत है।’
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के घर बड़ी चोरी, लाखों रुपए नगद और लाखों का सोना – चांदी लेकर चोर फरार, VIDEO
फिल्म मेकर की इस टिप्पणी पर शुरु हुा विवाद
आपको बता दें कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद IFFI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया से शुरू हुआ, जब जूरी हेड ने फिल्म दिखाए जाने की की निंदा की। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म करार दिया है। IFFI के जूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ये बात गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन के दौरान कही थी। उन्होंने कहा कि, ऐसी फिल्म को इतने प्रतिष्ठित समारोह में दिखाए जाने से वो हैरान हैं।