scriptदिवाली पर लगातार 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी | Holiday News: 6 consecutive days of holiday on Diwali, order issued | Patrika News
भोपाल

दिवाली पर लगातार 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

Holiday News: नवंबर का महीना त्योहारों के साथ शुरु हो रहा है, इसमें खूब सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं….

भोपालOct 28, 2024 / 11:46 am

Astha Awasthi

Holiday News

Holiday News

Holiday News: दिवाली की त्योहार बस शुरु ही होने वाला है। ऐसे में बच्चों की फुल मौज होने वाली है। लगातार फेस्टिवल के चलते अक्टूबर के अंत और नवंबर महीने के शुरूआती दिनों में बंपर छुट्टियां मिलने वाली है। ऐसे में फैमली भी बच्चों के साथ त्योहार मनाने के लिए खूब एक्साइटेड हैं।
खास बात ये है कि दिवाली धनतेरस के अलावा साप्ताहिक अवकाश के साथ नवंबर में भी कई दिन स्कूल बंद रहने वाले है। जानकारी के लिए बता दें के मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 6 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक यानी 6 दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
Holiday News

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


कब-कब रहेगी छुट्टी

29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर के रुप चौदस, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिवाली के चलते स्कल बंद रहेंगे। वही 2 नवंबर को विश्वकर्मा डे/गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को संडे की छुट्टी रहेगी। ऐसे में कुल मिलाकर 6 दिन स्कूल बंद रहेंगे। 09 नवंबर को दूसरा शनिवार, 15 नवंबर गुरु नानक जयंती को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

Hindi News / Bhopal / दिवाली पर लगातार 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो