भोपाल

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में फिर उछाल, 100 रुपए के पार पहुंचा भाव, देखें अपडेट

आम आदमी के जेब पर पड़ रहा भारी, देश में सबसे ज्यादा टैक्स मध्यप्रदेश में लगता है….।

भोपालJan 28, 2021 / 01:14 pm

Manish Gite

Diesel Price in Madhya pradesh

भोपाल। हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि एक-एक पैसा बढ़ते-बढ़ते पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर तक पहुंच गए। यह भाव आम नागरिकों पर भारी पड़ने लगा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी जारी है। अनूपपुर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.20 पैसे पहुंच गए। जबकि सामान्य पेट्रोल 97.31 रुपए पर रहा। तेल कंपनियों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण भाव बढ़ाना मजबूरी है। वहीं सरकारें वैट व एक्साइज में कमी करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में लोगों को एक लीटर पेट्रोल पर 3298 रुपए व डीजल पर 31.83 रुपए एक्साइज ड्यूटी चुकाना पड़ती है। मध्यप्रदेश में 33 प्रतिशत वैट के अलावा 4.50 रुपए सेस (अतिरिक्त कर) लगता है, जबकि डीजल पर 23 प्रतिशत वैट के अलावा 3 रुपए प्रति लीटर सेस लगता है।

 

सतना में 99.01 रुपए भाव

मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में भी भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। भोपाल में 94.18 रुपए के भाव में पेट्रोल मिल रहा है। इंदौर में 94.27 रुपए मिल रहा है। जबकि ग्वालियर में 94.05, जबलपुर में 94.18 और सतना में 99.1 रुपए के भाव में पेट्रोल मिल रहा है।

 

पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने दी थी चेतावनी

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ौत्तरी के लिए पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्मा ने चेतावनी दी थी कि यदि इसी तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे तो पेट्रोल पंप बंद कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि अबतक 9 माह में 12 से 13 रुपए पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो चुका है।


शिवराज सरकार ने कमाए 7500 करोड़

मध्यप्रदेश में 33 फीसदी वेट के अलावा साढ़े 4 रुपए अतिरिक्त सेस लगाया जाता है, जबकि डीजल पर 23 प्रतिशत वैट के अलावा 3 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त सेस लगता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में ऊंचे टैक्स के कारण दिसंबर 2020 तक शिवराज सरकार ने 7500 करोड़ रुपए की कमाई की।

Hindi News / Bhopal / Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में फिर उछाल, 100 रुपए के पार पहुंचा भाव, देखें अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.