मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रतिवर्ष विद्युत लाइंस के मेंटेनेंस पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन कई स्थानों पर बिजली के डीपी बॉक्स व तार खुले पड़े रहते हैं। इनमें बच्चा, मवेशी या कोई अन्य जानवर किसी तरह टच हो जाए तो अनहोनी हो जाए। कॉलोनी, रोडसाइड और बाजार में खुले डीपी और तार से बच्चों, मवेशी को अधिक खतरा रहता है। जरा सी चूक में मुश्किल हो सकती है।गर्मियों में इस तरह के हादसे अधिक होते हैं।
शाहपुरा का मनीषा मार्केट बिजली कंपनी के आदर्श जोन में आता है। इस मार्केट में बिजली डीपी पीपल के पेड़ के पास जमीन पर खुली पड़ी थी। मार्केट के कुछ प्रभावशाली लोगों ने दबाव बनाया था तो बिजली कंपनी के कर्मचारी इस पर आधी जाली तार से बांधकर लटका गए थे। इसके बाद खतरा बना हुआ है, लेकिन फिर सुधार नहीं किया गया।
विगत वर्ष कोलार के अकबरपुर गांव में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास बिजली करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई थी। कई दिनों तक स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर हलकान रहा और स्कूल खुलने व छुट्टी के समय बिजली के खुले डीपी बॉक्स व तारों से बच्चों को सुरक्षित बचाने के लिए पूरा स्टाफ लगा दिया जाता था।
कोलानर में सर्वधर्म कॉलोनी, मेन रोड कोलार, विशाल मेगा मार्ट के सामने, कोलार मेन रोड, शालीमार गार्डन के गेट पर, मंदाकिनी चौराहे पर जेके हॉस्पिटल रोड, जेके हॉस्पिटल से पहले बायीं तरफ विद्युत सब स्टेशन ओपन पड़ा हुआ है। कई बार इसके खिलाफ आवाज उठी, लेकिन बिजली कंपनी ने अभी तक इनका सुधार नहीं किया।
न्यू मार्केट, टीटी नगर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी का प्रथम चरण विकसित किया जा रहा है। यहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है। जरा सी चूक में हादसा हो सकता है। जवाहर चौक में सुदर्शन नेत्रालय के पास ट्रांसफारमर के नीचे ही चाय-नाश्ते की दुकान काफी समय से संचालित की जा रही है। सुबह से ही भीड़ रहती है। एक चिंगारी से तबाही हो सकती है। सामने की ओर भी ट्रांसफारमर से निकले व जुड़े कई तार खुले पड़े हैं।
नेहरू नगर में भी कई स्थानों पर डीपी खुली पड़ी हैं। यहां गोवंश भी विचरण करता है। इसके अलावा सर्वधर्म कॉलोनी, शालीमार गार्डन, मंदाकिनी चौराहा, त्रिलंगा, शाहपुरा, गुलमोहर समेत कई कॉलोनीज में बिजली डीपी व तार खतरनाक ढंग से खुले पड़े हैं। भूमिका रेसीडेंसी व जेके हॉस्पिटल से पहले बने बिजली सब स्टेशन की फेंसिंग भी टूटी पड़ी है। ई-8 के सहयोग विहार में शाहपुरा थाने के सामने 33 केबी बिजली सब स्टेशन की भी फेंसिंग गई जगह से गायब है।
खुले डीपी या तार खुले नहीं छोड़े जाते हैं। यदि कोई डीपी खुला है तो दिखवाता हूं। कोलार क्षेत्र हमारे पास नहीं है। संबंधित अधिकारी से बात कीजिए।
– जाहिद खान, डीजीएम, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी