भोपाल

तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, चालक गिरफ्तार

तेज रफ्तार कार ने वाहन चेकिंग पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनमें से प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भोपालApr 26, 2023 / 05:27 pm

Faiz

तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, चालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने वाहन चेकिंग पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनमें से प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, कार जब्त करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के अगले दिन बुधवार को भोपाल के वरिष्ठ अदिकारी घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इनमें एडिशनल कमिश्नर अनुराग शर्मा, डीसीपी जोन 4 विजय खत्री और एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समधिया शामिल है। बताया जा है कि, हादसे में घायल प्रधान आरक्षक राम सिंह को 8 जगह फ्रैक्चर आए हैं। इसी के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- CM शिवराज ने बताया ‘C3’ का फॉर्मूला, वीडियो में जानें इसका फुल फॉर्म


आरोपी पर बढ़ाई गई दो धाराएं

इसी के साथ गिरफ्तार आरोपी की धारा में और बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के अनुसार, आईपीसी 333 और 338 की धारा बढ़ाई गई है। साथ ही, आरोपी को कोर्ट में भी पेश किया गया है।


इंदौर से आ रही थी तेज रफ्तार कार

बता दें कि, राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना इलाके के अंत्रगत आने वाली सन्त जी की कुटिया के सामने एसआई दयाराम, हवलदार रतिराम और राम सिंह चेकिंग प्वाइंट पर तैनात थे। इसी दौरान इंदौर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार तीनों पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए गुजर गई। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हवलदार राम सिंह का पैर फैक्चर हो गया। वहीं एसआई दयाराम को सीने में गंभीर चोटें आईं। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।


टकराने के बाद गड्ढे में जा गिरी कार

वहीं, तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के बाद कार गड्ढे में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चालक का नाम मनोज कोरी है, जो करोंद इलाक में रहता है। बताया जा रहा है कि, महिला को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। कार टैक्सी इंदौर से भोपाल आ रही थी।

Hindi News / Bhopal / तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, चालक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.